768 Views
रेस्क्यू टीम व फायर ब्रिगेड ने शव को निकाला बाहर
प्रतिनिधि। 10 जुलाई
गोंदिया। ग्रामीण क्षेत्र में बारिश के दिनों में खेतों में फसल कार्य जारी है। इन दिनों अक्सर कुंओ में लगी पानी की मोटर, या कुंवे में सफाई करने, या पंप सही करने लोग कुंवे में उतरते है। ऐसे में उपयोग न होने वाले कुंवो में पानी के ऊपरी भाग में ज़हरीली मीथेन गैस बनी रहती है जिसके संपर्क में आने से मौत हो जाती है। ऐसा ही एक हादसा आज गोंदिया तहसील के ग्राम बिरसोला से सामने आया है।
यहां के किसान उदयलाल नागफांसे उम्र 45 वर्ष की कुंवे में उतरने से तथा जहरीली गैस के संपर्क में आने से मौत हो गई।
इस घटना की खबर लगते ही जिला आपदा व बचाव टीम फायर ब्रिगेड के साथ घटना स्थल पर पहुँची तथा उधेलाल को कुंवे से सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया।
किसान वर्ग, नागरिको ने बारिश के दिनों में कुंवे में उतरने के पूर्व सावधानी बरतना चाहिये। एक जलता हुआ चिराग जलाकर कुंवे में उतारकर देखना चाहिए। अगर वो बुझ जाता है तो उस कुंवे में गैस हो सकती है। हरे पेड़ की पत्तीदार टहनी डालकर जांच करे। अगर पत्तियां मुरझा गई तो गैस है।