गोंदिया: जश्ने ईद मिलादुन्नबी (मरकजी कमेटी) के नए सदर बनें ज़ाहिद सोलंकी..

820 Views

 

प्रतिनिधि। 10 जुलाई
गोंदिया। इस वर्ष 2023 में जश्ने ईद मिलादुन्नबी (12 रबीउल अव्वल) सितंबर माह में है। इस्लाम के अव्वल व आखरी नबी हजरत मोहम्मद (स.अ. व.) साहब इसी दिन 12 रबीउल अव्वल के दिन दुनिया में आये थे, और इसी दिन उनकी वफात हुई थी।

इस दिन को इस्लाम धर्म को मानने वाला मुस्लिम समुदाय पूरी दुनिया में उनकी पैदाईश पर जश्न मनाता है, जुलूस निकालता है और अमन, शांति-सौहार्द का संदेश देता है।

पिछले साल की तरह इस साल भी गोंदिया शहर में जश्ने ईद-ए-मिलाद को बेहतर तरीके से मनाने मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी कार्य में जुट गई है। मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी शहर की बड़ी कमेटी है जिसके निगरानी में शहर के सभी कमेटियों को मिलाकर बड़ा जुलूस का आयोजन इस कमेटी के माध्यम से किया जाता है।

इस वर्ष के जुलूस-ए-मोहम्मदिया के नए सदर के लिए तथा आने वाली तैयारीयों को लेकर मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी ने हाल ही में एक मीटिंग मुस्लिम समुदाय के लोगो की मौजूदगी में केमिस्ट भवन हाल में रखी थी।

इस मीटिंग में पिछले कमेटी व जुलूस के सदर रहे सरफराज गोंडिल के कार्यो को मुस्लिम समुदाय ने सराहा। नए सदर के चयन को लेकर सरफराज गोंडिल व ज़ाहिद सोलंकी का नाम सामने आया। समाज के जिम्मेदार लोगो ने चयन प्रक्रिया के लिए हाथ उठाकर समर्थन देने की घोषणा की, जिसमें ज़ाहिद उमरदीन सोलंकी को मुस्लिम समाज के अधिक लोगों का समर्थन मिला और उन्हें जुलूस-ए- मोहम्मदिया व मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी का नया सदर घोषित किया गया।

Related posts