600 Views
प्रतिनिधि। 2 जुलाई
गोंदिया। दांतों की परेशानी, मुख रोग आदि जटिल समस्याओं के इलाज के लिए अक्सर हमें बड़े शहरों की तरफ रुख करना पड़ता था। गोंदिया शहर में अत्याधुनिक उपकरणों के अभाव में ये सब संभव नही था। पर अब एक युवा डॉक्टर दंपत्ति ने गोंदिया शहर की जनता को दंत व मुख से सबंधित रोगों का इलाज यही हो, इसका प्रयास कर इसे सफल करने में कामयाबी हासिल की है।
डॉ. अक्षत अग्रवाल एवं डॉ. सोनल अग्रवाल ने अपने हुनर के बदौलत अपने डेंटल क्लीनिक में बड़े शहरों की तर्ज पर डिजिटल व अत्याधुनिक मशीनें लगाकर दंत चिकित्सा को आसान व सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया, जिसका हम आभिनंदन करते है। उक्त आशय क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने अत्याधुनिक दंत उपकरणों के उदघाटन अवसर पर व्यक्त कर डॉ. दंपत्ति को शुभकामनाएं दी।
विशेष है कि गोंदिया शहर व गोंदिया जिले के आसपास के शहरों में इतनी अत्याधुनिक यंत्रों से सुसज्ज क्लिनिक सुविधा कही नही है। डॉ. अक्षत व डॉ. सोनल अग्रवाल के सिविल लाइन, इंगले चौक गोंदिया स्थित डेंटल क्लिनिक में मुम्बई स्तर का इलाज अब संभव है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रुप में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, डॉ. दीपक बाहेकर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विकास जैन, डॉ. माधुरी नासरे उपस्थित थे।
डेंटल क्लीनिक की डॉ.सोनल अग्रवाल जो इम्पालंट टेक्नोलॉजी में बैंगलोर से एम.डी.एस. गोल्डमेडेलिस्ट है। उन्होने बताया कि दांतों के परीक्षण हेतु सीबीसीटी ( सिटी स्कैन) कर अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से सुक्ष्म से सुक्ष्म बीमारी का पता लगा सकेंगे।
डॉ. अक्षत अग्रवाल (एम.डी.एस.) जो बाल दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ है, उन्होने बताया कि वे विगत 5 वर्षों से बच्चों के दाँत का इलाज कर रहे है। इस दंत चिकित्सा को और अत्याधुनिक बनाने उनके प्रयास कई वर्षों से जारी थे, जो अब साकार हुए है। क्लीनिक में अत्याधुनिक उपकरण, बच्चो के मनोरंजन हेतु अस्पताल में विशाल खेलकूद कॉर्नर भी विकसित किया गया है। बच्चो को लाफिंग गैस द्वारा बेसुध करके
उनको इलाज के दौरान दर्द कम हो ऐसी कोशिश रहती है।
कार्यक्रम में गोंदिया, बालाघाट जिले के अधिकांश वरिष्ठ चिकित्सक, सर्जन उपस्थीत थे। आभार प्रदर्शन गोपाल अग्रवाल ने एवं संचालक श्रीमती वंदना अग्रवाल ने किया।