गोंदिया: कम उम्र में जुड़ रही थी रिश्ते की डोर, दामिनी पथक व ग्रामीण पुलिस टीम, रुकवाया “बाल विवाह”

1,058 Views
प्रतिनिधि। 21 जून
गोंदिया। 23 जून 2023 को होने जा रहे एक बाल विवाह को रोकने में दामिनी पथक व ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
गोंदिया पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि गोंदिया जिले के गोंदिया ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दिनांक 23/06/2023 को एक नाबालिग लड़की का बाल विवाह किया जा रहा है।
ये जानकारी मिलते ही दामिनी टीम व ग्रामीण थाना पुलिस गोंदिया के उस गांव में पहुँच गई। वहां पहुँचकर संबंधित गांव के पुलिस पाटिल और सरपंच को लेकर लड़के के घर पहुंचे, उस समय शादी करने वाला लड़का उसकी मां और परिजन घर पर मौजूद थे।
युवक-युवती की गहनता से जांच करने पर पता चला कि संबंधित युवक-युवती आपस में रिश्तेदार हैं। बालिका ने 11वीं की परीक्षा दी है और उसकी वर्तमान आयु 16 वर्ष 08 माह पाई गई है।
चूंकि लड़की अवयस्क (नाबालिग) होने से, उक्त बाल विवाह को लड़की की मां और लड़के की मां की उचित समझाइश के बाद रद्द कर दिया गया है।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोंदिया निखिल पिंगले के मार्गदर्शन में दामिनी दस्ते की मपोउपनि प्रियंका पवार, पोशि राजेंद्र अंबादे, रमेंद्र बावनकर, मपोशि पुनम मंजुटे, चालक मपोशि नेहा पाचे और पो. स्टे.गोंदिया ग्रामिण के पु.हवलदार बालाजी कोकोडे ने संयुक्त कार्रवाई कर  बाल विवाह को रोकने में सफलता हासिल की।

Related posts