625 Views
शहर पुलिस व सायबर सेल के सरहानीय प्रयास..
रिपोर्टर। 17 जून
गोंदिया। पिछले वर्ष 2021 से वर्ष 2023 के अंतर्गत शहर में दर्ज गुम हुए मोबाईल की शिकायतों पर संज्ञान लेकर तथा अथक प्रयास व तकनीकी प्रणाली का सहारा लेकर शहर थाना पुलिस ने करीब 88 नागरिकों को उनके मोबाइल फोन लौटाए गए।

आज शहर थाना पुलिस स्टेशन में जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोंदिया सुनील ताजने के हस्ते सभी गुम हुए मोबाईल फोन के शिकायतकर्ताओं को उनके मोबाईल वापस लौटाए गए।

शहर थाना पुलिस द्वारा इतनी बड़ी संख्या में नागरिकों को उनके मोबाईल फोन, तकनीकी पद्वति का सहारा लेकर व अपनी कार्यकुशलता से पता लगाकर लौटाने का पहला मामला है। नागरिकों को उनके मोबाईल फोन वापस मिलने पर उन्हें पुलिस विभाग का आभार माना।

गुम हुए मोबाईल फोन का पता लगाकर उसे हस्तगत करने की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, एसडीपीओ सुनील ताजने के निर्देश पर शहर पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी, एपीआई सागर पाटील, पो.हवलदार कवलसिंग भाटिया, जागेश्वर उईके, सुदेश टेंभरे, सतीश शेंडे, दीपक रहांगडाले, प्रमोद चौहान, ओमेश्वर मेश्राम, रीना चौहान, पुलिस सिपाही पुरुषोत्तम देशमुख, सुभाष सोनवाने, कुणाल बारेवार, मुकेश रावते, दिनेश बिसेन, सायबर सेल के एपीआई शिंदे, पुलिस हवलदार दीक्षित दमाहे, प्रभाकर पालान्दूरकर, मोहन शेंडे, संजय मारवाडे, बरैया व पुरुषोत्तम देशमुख ने अथक प्रयास किए।