गोंदिया शहर में “पुष्पा गैंग”..,  चंदन के पेड़ों की कटाई कर चोरी करते सीसीटीव्ही में कैद

949 Views
प्रतिनिधि। (13जून)
गोंदिया। घने जंगलों से बेशकीमती चंदन के पेडों की कटाई कर उसकी तस्करी कैसे की जाती है ये पुष्पा फ़िल्म में आप देख ही चुके होंगे। पर लगता है इस फ़िल्म से कुछ लोग अधिक प्रभावित होकर चंदन चोरी का व्यापार करने की जुगत लगा रहे है।
हाल ही में गोंदिया शहर के दो थाना क्षेत्र में तीन घरों से सफेद चंदन के पेड़ों की कटाई कर उसे चोरी करते हुए कुछ लोग सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गए है।
शहर के रामनगर थाना अंतर्गत पुनाटोली क्षेत्र में दो जगह एवं शहर थाना अंतर्गत गणेश नगर में एक जगह सफेद चंदन के लगाए गए पेड़ो की चोरी हुई है। जिले में पहलीबार घटी इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज की गई है।
बेशकीमती चंदन की चोरी की घटनाएं ये जिले में पहली बार होने से ऐसा लगता है कि जिले में ये पुष्पा गैंग सक्रिय हो गई है। जो चंदन के पेड़ों की कटाई कर पुष्पा बनने के फिराक में है। बहरहाल गोंदिया के सक्रिय पुलिस विभाग के लिए ये नया मामला है जो अब इस पुष्पा गैंग को पकड़ने पर कार्य करेगा।

Related posts