गोंदिया: वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन-14567

624 Views

 

गोंदिया, : देश भर में वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के माध्यम से सभी राज्यों में राष्ट्रीय हेल्पलाइन 14567 (वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन 14567) शुरू की गई है।

इस राष्ट्रीय हेल्पलाइन का मुख्य उद्देश्य भारत में वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों के निवारण के लिए एक विश्वसनीय राष्ट्रीय हेल्पलाइन बनाकर वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है, साथ ही दुर्व्यवहार से गुजरने वाले बुजुर्ग व्यक्तियों को बेहतर देखभाल और सेवाएं प्रदान करना है।

अक्सर ये बात सामने आती है कि, घरों में वरिष्ठ नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। नतीजतन, उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। समाज में वरिष्ठ नागरिकों की स्थिति को देखते हुए वे अपना बुढ़ापा अच्छे ढंग से व्यतीत कर सकें, समाज में उनका जीवन सहनीय हो, शारीरिक/मानसिक स्वास्थ्य अच्छी स्थिति में हो। उन्हें घर में मान-सम्मान मिलें, साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों का निवारण और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव हों एवं, दुर्व्यवहार से पीड़ित बुजुर्ग व्यक्तियों की देखभाल हो इस हेतु केंद्र सरकार द्वारा एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन-14567 शुरू की गई है।

हालांकि समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त विनोद मोहतुरे ने अपील की है कि जिले के वरिष्ठ नागरिक नेशनल हेल्पलाइन-14567 का लाभ उठाएं.

Related posts