तिरोड़ा: पुलिस पाटील के कृषि केंद्र में शटर तोड़कर लाखो के जेवरात चुराने वाले चोरों के गिरेबान तक पहुँची पुलिस, 3 आरोपी से जब्त किए सोने-चांदी के जेवरात

1,095 Views

तिरोड़ा के बिर्सी में हुई थी चोरी, केंद्र संचालक पिता-पुत्र की कोरोना से हुई मौत का फायदा उठाया था आरोपियो ने..

रिपोर्टर।
गोंदिया। तिरोड़ा थाने के हद में आने वाले ग्राम बिर्सी में कुछ दिनों पूर्व गाँव के पुलिस पाटील एवं नागपुरे कृषि केंद्र के संचालक पिता-पुत्र की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गई थी। इस मौत पर सूनेपन का फायदा उठाकर आरोपियों ने कृषि केंद्र के शटर का ताला तोड़कर भीतर रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकद ऐसा कुल 4 लाख 46 हजार 800 रुपये मूल्य का माल लेकर फरार हो गए थे।
इस मामले पर तिरोड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया था।
    इस मामले में पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में तिरोड़ा के एसडीपीओ नितिन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम निरन्तर इस मामले पर तफ्तीश कर रही थी। पुलिस टीम को घटना के पहलुओं पर कुछ सुराग गोपनीय सूत्रों से प्राप्त होने पर पुलिस ने टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर तथा फिंगरप्रिंट एक्पर्ट की मदद से जीतोड़ प्रयास किया और इस चोरी में लिप्त चोरों के गर्दन तक जा पहुँची।
    इस चोरी में पुलिस टीम ने छोटा गोंदिया निवासी भूपेंद्र पटले, बिर्सी/तिरोड़ा निवासी सचिन कावले एवं अंबर बंसोड़ को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया मुद्देमाल माल जब्त किया।
   इस कार्रवाई में जीतोड़ प्रयास किये सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन ढोके, मपुउपनि राधा लाटे,  पोना संजू बान्ते, पोना गिरीश पांडे, पोना लितेश गोस्वामी, पोना मोहित चौधरी, पोशी अविनाश लोंढे,  चापोना प्रशांत कहालकर, पोशी शैलेश दमाहे, पोना दीक्षित दमाहे, फिंगर प्रिंट एक्पर्ट सहायक पुलिस निरीक्षक थुल, पोना रितेश लिल्हारे के इस प्रकरण में प्रयास करने व मामले का पर्दाफाश करने पर पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, तिरोड़ा एसडीपीओ नितिन यादव एवं तिरोड़ा थानेदार उद्धव डमाले ने की ओर से पुलिस टीम का अभिनंदन किया गया।

Related posts