भंडारा: अधर में लटकी काटी खमारी, सांगवारी व सुरेवाड़ा उपसा सिंचन योजना को मिलेगीं गति..

549 Views

 

डॉ. परिणय फुके के पत्र पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपर मुख्य सचिव जलसंपदा को दिए त्वरित कार्रवाई के आदेश..

 

भंडारा। (15अप्रैल)
धान उत्पादक भंडारा जिले के भंडारा, तुमसर व मोहाड़ी तहसील अंतर्गत महत्वाकांक्षी उपसा सिंचन योजना, सांगवारी, सुरेवाड़ा व काटी खमारी योजनाओं के अधर में लटके कार्य को गति देने पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने 14 अप्रैल को राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की।

डॉ. परिणय फुके ने मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम से कहा कि, भंडारा जिले के भंडारा तहसील अंतर्गत सांगवारी उपसा सिंचन योजना का कार्य निधि की कमतरता के चलते अनेक दिनों से लटका पड़ा है। इस योजना के कार्य को गति देने 2 करोड़ की निधि की उपलब्धता होती है तो इस उपसा सिंचन योजना से अनेकों किसान लाभान्वित होंगे।

इसी तरह पूर्व पालकमंत्री डॉ. फुके ने मोहाड़ी तहसील की काटी-खमारी उपसा सिंचन योजना को प्रशासकीय मान्यता प्रदान करने व तुमसर तहसील की सुरेवाड़ा उपसा सिंचन योजना के अधर में लटके कार्य को गति देने आर्थिक वर्ष 2023-24 में 100 करोड़ रु. निधि उपलब्ध कराने की मांग उपमुख्यमंत्री श्री फडणवीस से की।

उन्होंने पत्र में लिखा कि सुरेवाड़ा उपसा सिंचन योजना हेतु दिसंबर 2022 में 336.22 करोड़ की सुधारीत प्रशासकीय मान्यता दी गई थी। इस योजना का शीर्ष निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण होकर इस वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ निधि की व्यवस्था की गई हैं। जबकि इस योजना के अंतिम चरण के कार्य हेतु 100 करोड़ निधि की आवश्यकता है। अगर 2023-24 के वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ निधि की उपलब्धता करायी जाती है तो इस योजना से किसान बड़े पैमाने में लाभान्वित होकर उन्नत व प्रगतिशील होंगे।

उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने डॉ. परिणय फुके द्वारा रखे गए भंडारा जिले के सभी महत्वकांक्षी उपसा सिंचन योजनाओं के मामलों पर संज्ञान लेकर राज्य के अपर मुख्य सचिव (जलसंपदा) को त्वरित कार्रवाई के आदेश देकर अधूरे कार्य को गति देने के आदेश दिये।

Related posts