1,019 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले के रावनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत निलज से दासगाव के बीच जा रहें एक टिप्पर को एक फोर व्हीलर में सवार होकर आए अज्ञात छह लोगों ने टिप्पर व नकद 40 हज़ार रुपये जबरन छीनकर फरार होने का मामला पुलिस द्वारा सामने आया है।
ये डकैती का मामला 17 मार्च के रात्रि 8.30 बजे निलज-दासगाव रोड पर घटित हुआ। फिर्यादि संदीप खेमलाल मस्करे उम्र 28 वर्ष निवासी नीलागोंदी पोस्ट रत्नारा जिला गोंदिया की पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार फिर्यादि अपना टिप्पर क्रमांक एमएच 40/बीजी 6597 अशोक लीलैंड कंपनी का पीले रंग का, पर कंडक्टर के साथ सवार होकर निलज फाटा से महज 500 मीटर की दूरी पर दासगाव की ओर जा रहे थे। तभी एक चॉकलेटी कलर की एक फोरव्हीलर उनके पास आयीं। फोर व्हीलर में 6 अज्ञात लोग सवार थे। उन्होंने टिप्पर में सवार फिर्यादि व कंडक्टर को नीचे उतारा एव छह में से दो लोग टिप्पर में सवार हुए। अज्ञात लोगों ने टिप्पर जिसकी किंमत 12 लाख व नकद 40 हजार रुपये की रकम जबरन छीनकर फरार हो गए।
इस डकैती के मामले पर रावनवाड़ी थाना पुलिस ने भादवि की धारा 395 के तहत मामला दर्ज कर इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्री भुजबल कर रहे है।