9,780 Views
बालाघाट के किरनापुर क्षेत्र के भूक्कूटोला में हुआ हादसा..
प्रतिनिधि (18 मार्च)
गोंदिया। अभी अभी ख़बर आयी है कि गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट से उड़ान भरा एक ट्रेनिंग विमान समीप के बालाघाट जिले में हादसे का शिकार हो गया है।
ये घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। ख़बर है कि ट्रेनर विमान में दो ट्रेनर पायलट मौजूद थे। बालघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के भूक्कूटोला स्थित घने जंगल में ये हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में दोनों पायलट के मौत होने की खबर प्राप्त हुई है।
बालाघाट पुलिस इस मामले की खबर के बाद मौके के लिए रवाना हो गई है। इस खबर की पुष्टि की ये विमान गोंदिया बिरसी एयरपोर्ट का था ये जानकारी बिरसी विमानतल के सदस्य गजेंद्र फुंडे ने दी। हालांकि दो ट्रेनी पायलट के नाम समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नही हो पाए।