गोंदिया शहर के कचरे की प्रक्रिया हेतु MIDC में दी जाए जगह, विधानसभा में विधायक विनोद अग्रवाल ने उठाया मुद्दा..

607 Views

 

मुंबई। मुंबई विधानभवन में शुरू अधिवेशन के दौरान गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने डंपिंग यार्ड का मुद्दा सदन में रख, जगह उपलब्ध कराने की मांग शासन से की।

विधायक विनोद अग्रवाल ने लक्ष्यवेधी प्रश्नकाल के दौरान कहा, कई वर्ष पुरानी व बड़ी गोंदिया नगर परिषद होने के बावजूद यहां अबतक शहर के कचरे को संकलन करने व उसकी प्रक्रिया हेतु डम्पिंग यार्ड नही है। डंपिंग यार्ड न होने से करीब 1 लाख टन से अधिक कचरा शहर के निवासी क्षेत्र में डंप किया जा रहा और उसमें आग लगने की शिकायतें प्राप्त हों रही है।

उन्होंने कहा, कचरा डंप करने से निवासी क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। अगर कचरा संकलन व उसपर प्रकिया हेतु एमआईडीसी क्षेत्र में जगह उपलब्ध कराई जाती है तो शहर में कचरे की समस्या से समाधान प्राप्त हो सकता हैं।

इस मामले पर उद्योग मंत्री उदय सावंत ने जवाब देते हुए कहा कि, गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जमा होने वाले कचरे व उसपर प्रक्रिया हेतु 8.70 करोड़ रुपये के प्रकल्प को मंजूरी प्रदान की गई, परंतु इस प्रकल्प पर कुछ लोगो द्वारा कोर्ट से स्टे लाया गया। एमआईडीसी क्षेत्र में डम्पिंग यार्ड व कचरे की प्रक्रिया हेतु जगह उपलब्धता हेतु सरकार के कदम सकारात्मक है। इस मामले पर जल्द ही एक बैठक लेकर निर्णयात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Related posts