मुंबई अधिवेशन में गर्माया गोंदिया गटार योजना का मुद्दा, विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, गटार योजना का कार्य निकृष्ट व अनियमितता से भरा, मृतक मजदूर को शासन से मिले मुआवजा..

307 Views

मुंबई अधिवेशन में गर्माया

गोंदिया गटार योजना का मुद्दा..

विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, गटार योजना का कार्य निकृष्ट व अनियमितता से भरा, उच्च स्तरीय जाांच के साथ मिलें मृतक मजदूर को शासन से मुआवजा..

 

 

मुंबई। आज मुंबई अधिवेशन के दौरान ध्यानाकर्षण मुद्दे के तहत गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने सदन में गोंदिया में जारी भूमीगत गटर योजना के निकृष्ट, लापरवाह व अनियमितता भरे कार्यो से सरकार सदन को अवगत कराकर इस कार्य पर जांच व कार्रवाई की मांग की।

विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, गोंदिया में जारी भूमिगत गटार योजना के कार्य में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। कार्य निकृष्ट दर्जे के तहत किया जा रहा वही कार्य के दौरान कोई भी मापदंड अपनाएं नही जा रहे है। इस योजना के बेतरतीब कार्य से नागरिकों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वही निकृष्ट कार्य से अबतक अनेक राहगीर चोटिल हुए है।

विधायक श्री अग्रवाल ने सदन का ध्यानकेन्द्रित करते हुए कहा, अभी तीन दिन पूर्व ही इस योजना के कार्य के दौरान लापरवाही बरतने से कार्य कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। इस मजदूर को आर्थिक सहयोग के रूप में सरकार से कोई उचित मुआवजा मिलना चाहिए। एवं गटार योजना के कार्यो में बरती जा रही अनियमितता की जांच हेतु जिलाधिकारी स्तर पर त्वरित जांच कमेटी बैठाई जानी चाहिए।

विधायक विनोद अग्रवाल के इस मुद्दे पर मंत्री उदय सावंत ने जवाब देते कहा कि, गटार योजना के तहत जिस मजदूर की मौत हुई है वो दुखद है। तथा योजना के कार्य में जो शंका व्यक्त की गई है उस पर जल्द ही अधिवेशन के बाद बैठक लेकर इसपर योग्य कार्रवाई हेतु कदम उठाए जाएंगे। मजदूर को आर्थिक सहयोग हेतु मुख्यमंत्री सहायता निधि के तहत मदद हेतु भी सरकार सकारात्मक कदम उठाएगी।

Related posts