गोंदिया: गटर योजना के खुदाई कार्य के दौरान 12 फिट गड्ढे में फंसा मजदूर, चल रहा रेस्क्यू

1,439 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। शहर के मामा चौक समीप चल रहे भूमिगत गटर योजना के खुदाई कार्य के दौरान एक मजदूर की मिट्टी के भूस्खलन होने से बुरी तरह फंसने की जानकारी अभी-अभी प्राप्त हुई।
मौके में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता इरफान सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मामा चौक समीप गली में गटर योजना का कार्य जारी है। यहां करीब 12 फिट गड्ढे में मिट्टी के भूस्खलन होने से काम कर रहा मजदूर गिरकर फंस गया है, जिसकी हालात मुश्किल में फंसी हुई है।
उन्होंने कहा, शहर में जारी गटर योजना के कार्यो की लापरवाही को लेकर वे शुरुवात से आवाज उठाते आये है। परंतु प्रशासन ने, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। आज अकर्मण्यता व लापरवाही सबके सामने है।
समाचार लिखे जाने तक मजदूर को बचाने का कार्य अग्निशमन की टीम व स्थानीय नागरिकों की मदद से की जा रही हैं।

Related posts