521 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। परीक्षा केंद्र में चीटिंग हो रही है, इसका वीडियो बनाकर एवं प्राचार्य को दिखाकर रुपये की मांग करने वाले के खिलाफ रावनवाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस मामले पर प्राचार्य की लिखित रिपोर्ट पर भादवि की धारा 385, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 21 फरवरी को हुए इंग्लिश के पेपर के दौरान गोंदिया तहसील के ग्राम दासगाव (बु.) स्थित अनुसया बाई पशीने हाईस्कूल/ अर्चना पशीने आर्ट साइंस जूनियर कॉलेज के परीक्षा केंद्र में चीटिंग हो रही है इसका वीडियो, 1 से 2 लोगो द्वारा बनाकर, एव इस वीडियो को स्कूल-कॉलेज की शिक्षिका(प्राचार्य) को दिखाकर भय निर्माण कर 20 हजार रुपये की डिमांड की गई थी।
आरोपियों ने कहा था कि, इंग्लिश विषय के पेपर के दौरान एक अन्जान लड़का पीछे से स्कूल की बिल्डिंग पर चढ़ा हुआ है। आपके कॉलेज में चीटिंग चल रही है। यह चीटिंग सेंटर है, ऐसा बोलते हुए वीडियो बनाकर प्राचार्य को दिखाया और 20 हजार रुपए की मांग की।
बहरहाल इस मामले पर रावनवाड़ी पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक अंबुरे आगे की जांच कर रहे है।