गोंदिया: डबल रकम करने के लालच में गवाएं साढ़े छह लाख रुपये, ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला दर्ज

1,803 Views

 

क्राईम रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले के गोंदिया शहर थाना अंतर्गत एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। यहां एक युवक ने रुपये डबल करने के झांसे में फंसकर साढ़े छह लाख रुपये गवां दिए।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार शहर थाना क्षेत्र के निवासी एक 30 वर्षीय युवक से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और वाट्सएप के माध्यम से कर्नाटक की एक डब्ल्यु डब्ल्यू डब्ल्यु केडीटोज़ोन ऑनलाइन वेबसाइट ने फिर्यादि से बार-बार संपर्क कर तथा विश्वास संपादन कर उसे रुपये डबल करने के झांसे में फांसा।

फिर्यादि ने उस वेबसाइट के झांसे में आकर 26 जनवरी 2023 से 27 फरवरी 2023 तक कर्नाटक बैंक खाता क्र 5012500133301701 पर आरटीजीएस, बैंक खाते, मोबाईल एप के माध्यम से कुल 6 लाख 59 हजार रुपये उक्त आरोपी को ट्रांसफर किये, परंतु रुपये न मिलने पर उसे धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ।

शहर पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले पर भादवि की धारा 420, सहकलम66(ड), सूचना तकनीकी अधिनियम 2005 अंतर्गत अपराध दर्ज कर आगे की जांच स्वयं थानेदार चंद्रकांत सूर्यवंशी कर रहे है।

Related posts