गोरेगाँव: आमदार प्रीमियम लीग डे-नाईट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 13 से 17 फरवरी तक, पहला पुरस्कार 1 लाख रुपये..

975 Views

 

युवा शक्ति क्रीड़ा मंडल एवं भाजपा युवा मोर्चा गोरेगाँव का संयुक्त प्रयास, अनेक टीमें दिखायेगी जलवा…

प्रतिनिधि।
गोरेगाँव। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष निमित्त गोरेगाँव में भव्य डे-नाईट क्रिकेट टेनिस बॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 13 फरवरी से 5 दिवसीय रूप में किया जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट को आमदार प्रीमियर लीग का नाम दिया गया है जिसे क्षेत्र के विधायक विजय रहांगडाले के नेतृत्व में युवा शक्ति क्रीड़ा मंडल गोरेगाँव एवं भाजपा युवा मोर्चा गोरेगाँव के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

डे-नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गोरेगाँव के जगत कॉलेज परिसर में किया जा रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 13 फ़रवरी को शाम 6 बजे आयोजित किया गया है।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में अनेक टीमें मैदान में उतरकर अपने बल्लों का जलवा दिखाएगी। दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट टूर्नामेंट दिन और रात में जारी रहेगा। मैच के साथ ही शुभारंभ दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत शालेय विद्यार्थियों का डांस परफार्मेंस, सिंगिंग परफॉर्मेंस एवं मिमिक्री स्टेज शो आयोजित किया गया है। मैच का यूट्यूब व विडिजेड के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

गोरेगाँव शहर के पूर्व नगराध्यक्ष एवं वर्तमान जिला नियोजन समिति के सदस्य तथा इस टूर्नामेंट के संयोजक आशीष बारेवार ने जानकारी देते हुए बताया की गोरेगाँव में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का यह आयोजन भव्य रूप में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में फाइनल जितने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपये इनाम, शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही द्वितीय जीतने वाली टीम को 50 हजार एवं तृतीय टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

संयोजक आशीष बारेवार ने बताया कि, इन विजेता टीमों के अलावा, मैच में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट क्रिकेटर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट कीपर, हैट्रिक सिक्स, हैट्रिक विकेट, प्रथम विकेट, प्रथम सिक्स, फेयर प्ले, सर्वाधिक स्कोर आदि में अपना जलवा दिखाने वाले क्रिकेटरों को नकद पुरस्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, मैच देखने हेतु क्रिकेट प्रेमियों के लिए प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 11 फ़रवरी तक रखी गई है, तथा अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर 9175228579 भी जारी किया गया है।

आमदार प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट को शानदार बनाने हेतु युवाशक्ति क्रीड़ा मंडल, भाजपा युवा मोर्चा की टीम जीतोड़ प्रयास कर रही है। क्रिकेट आयोजन को लेकर संपर्क हेतु आयोजन टीम के संयोजक इंजी. आशीष बारेवार (पूर्व नगराध्यक्ष- नपं गोरेगाँव), यासीन शेख़, प्रफुल देशमुख, नमन जैन, विकास बारेवार, साकेत पालेवर, मोहित चौहान, रवि ठाकुर, राकेश चौधरी, पीयूष बारेवार से संपर्क कर सकते है।

Related posts