845 Views
नई दिल्ली में सांसद मेंढे की रेल अफसरों से भेंट, स्टेशनों को अत्याधुनिक व सुविधायुक्त बनाने की पेशकश..
गोंदिया : रेल मंत्रालय ने देश के रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए बजट-2023 में शामिल कर अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है और आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं को विकसित करने के साथ-साथ नई आधुनिक सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी. इस योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत गोंदिया, तुमसर, भंडारा रोड एवं अन्य 12 स्टेशनों को मिलाकर कुल 15 स्टेशनों का चयन किया गया है.
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और आम नागरिकों की मांगों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए मास्टर प्लान में उक्त 15 रेलवे स्टेशनों में उपलब्ध यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर किया जाएगा. स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाने के लिए विकास व निर्माण कार्यों को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.
आज नई दिल्ली स्थित रेल भवन में भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र के सांसद सुनील मेंढे ने राकेश चौधरी (कार्यकारी निर्देशक, स्टेशन डेवलपमेंट) से मिलकर लोकसभा क्षेत्र के गोंदिया जंक्शन, तुमसर रोड स्टेशन और भंडारा रोड स्टेशन को “अमृत भारत स्टेशन स्कीम” के अंतर्गत एक मास्टर प्लान बनाकर और ज्यादा आधुनिक और सुविधायुक्त स्टेशन बनाने के विषय पर सार्थक चर्चा की हुई। राकेश चौधरी ने सांसद श्री मेंढे को आश्वश्त किया की वे जल्द से जल्द इससे सम्बंधित प्रकिया को शुरू करेंगे।