NCP की कल अहम बैठक, आगामी स्थानिक चुनावों के मद्देनजर होगी चर्चा..

420 Views

 

प्रतिनिधि। 27 जुलाई
गोंदिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा कल 28 जुलाई को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया है। ये बैठक कल दोपहर 1 बजे राकांपा भवन, रेलटोली में की जाएगी।
बैठक का आयोजन राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंतराव पाटील व सांसद प्रफुल्ल पटेल के निर्देश पर किया गया है। बैठक में गोंदिया जिले में होने जा रहे आगामी नगर परिषद, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा की जायेगी। इसके अलावा सदस्य अभियान अंतर्गत सदस्य पुस्तकें त्वरित जमा करने के निर्देश भी दिए गए है।
बैठक की अध्यक्षता राकांपा जिलाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर करेंगे, वही प्रमुख उपस्थिति में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन,
विधायक मनोहर चंद्रीकापुरे, डाक्टर खुशाल बोपचे,  नरेश माहेश्वरी, सौ. राजलक्ष्मी तुरकर, विनोद हरीनखेड़े, रमेश ताराम एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में विविध विषयों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के महीला, युवक, युवती, अल्पसंख्यक सेल, मागासवर्गीय सेल, ओबीसी सेल, किसान सेल, डॉ.सेल सहित सभी सेल के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्तांओं को उपस्थित रहने की अपील की गई है।

Related posts