गोंदिया: कलेक्टर मैडम का काटीनगर दौरा, सुकन्या विद्यालय में विद्यार्थियों के कोविड वेक्सीनेशन का लिया जायजा..

691 Views
प्रतिनिधि। 17 जुलाई
गोंदिया। पिछले कुछ दिनों से जारी निरंतर बारिश के चलते गोंदिया की जिलाधिकारी मैडम श्रीमती नयना गुंडे ने नदी किनारे के क्षेत्रों का मुआयना किया एवं वर्तमान स्थिति से अवगत होकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरे के दौरान कलेक्टर मैडम ने काटीनगर में श्री गजेंद्र फुंडे के संस्था द्वारा संचालित सुकन्या संकल्प निकेतन विद्यालय व साइंस कॉलेज को भेंट दी।
इस दौरे के दौरान जिलाधीश श्रीमती नयना गुंडे के साथ अपर तहसीलदार खड़तकर, तहसीलदार खंडारे, ज़िल्हा आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे, तालुका वैद्यकीय अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश चौरगड़े, मेडिकल आफिसर डिम्पल शरणागत, सुनीता शिवनकर सहित अन्य शासकीय अधिकारी की उपस्थिति रही।
ज़िलाधीश मैडम के विद्यालय में आगमन पर उनका विद्यालय के संचालक गजेंद्र फुंडे एवं शिक्षकों द्वारा स्वागत कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान जिलाधीश मैडम के हस्ते विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान संचालक गजेंद्र फ़ुंडे ने  जिलाधीश महोदया को छत्रपति श्री शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट की।
जिलाधिकारी श्रीमती गुंडे ने विद्यार्थियों से भेंट-मुलाकात कर अनेक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को दिए जाने वाले कोविड प्रतिबंधक टीकाकरण पर भी जानकारी हासिल की। जिलाधीश महोदया को अपनो के बीच देख विद्यार्थियों में खुशी देखी गई।

Related posts