4,118 Views
प्रतिनिधि। 16 जून
गोंदिया। मिस्टिक्स क्रिकेट अकादमी, गोंदिया की उभरती खिलाड़ी जाह्नवी रंगनाथन का चयन 15 जून से विजयवाड़ा(आंध्रा प्रदेश) में बीसीसीआय द्वारा आयोजित होनेवाले लड़कियो के नेशनल क्रिकेट अकादमी के टूर्नामेंट में हुआ हैं।
अंडर-19 विदर्भ की टीम की तरफ से खेलते हुए बीसीसीआय द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर जाह्नवी का चयन अंडर 19 नेशनल क्रिकेट अकादमी के कैंप में हुआ था, जहा अच्छा प्रदर्शन करने पर जान्हवी को चयनित कर नेशनल क्रिकेट अकादमी की टीम में लिया गया।
जाह्नवी इस वर्ष विदर्भ की सीनियर टीम रिप्रेजेंट करनेवाली गोंदिया की पहली खिलाड़ी बन गयी हैं व नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए के लिए चयनित होनेवाली गोंदिया की पहली खिलाड़ी बन गयी हैं।
ज्ञात रहे कि मिस्टिक्स क्रिकेट अकादमी द्वारा तीन वर्षो से सतत महीलाओं के लिए निशुल्क कैंप चलाया जा रहा जिसका जिसका प्रयास सफल रहा।
जान्हवी को उसके उज्जवल भविष्य हेतू पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, पूर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे, राजू कुथे, सुनील केलनका, अशोक इंगले, घनश्याम राठौर गोंदिया जिला क्रीड़ा अधिकारी, दीपम पटेल अध्य्क्ष जिल्हा क्रिकेट एसोसिएशन, पुष्पक जसानी लाइफ संरक्षक, चेतन बजाज डायरेक्टर साकेत पब्लिक स्कूल, फाउंडेशन के पेट्रोन व युवा पार्षद लोकेश यादव, योगी खंडेलवाल, मदन उपाध्याय, चेतन मानकर, विशालसिंग ठाकुर, दीपक सिक्का, मुजीब बैग, आलोक राठौड़, नरसिंह गहरवार, कम्मू सर, सुमित टांडी, संजय शेड़े, तुषार सावंत, किशोर गोरीवाले, मनोज खरे, राहुल बागड़े, कुणाल सावंत आदि ने अपनी शुभकामनाएँ दी है। जाह्नवी व खिलाड़ियों ने अपने चयन व प्रदर्शन का श्रेय, अपने कोच उपेंद्र थापा और कोचीन्ग टीम और परिवार को दीया है।