278 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया:- जिला परिषद कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर 15 जुन को जिला कोषागार अधिकारी चंद्रशेखर अंबोडे से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान संगठन पदाधिकारियों ने जिला परिषद कर्मचारियों के पगार समय पर करने संबध मे चर्चा की. इसवक्त जिला कोषागार अधिकारी ने संबधित कर्मचारी संगठन के पदाधिकारीयो से चर्चा मे तुरंत वेतन सम्बंधी मामले पर उन्हें आश्वस्त किया और निकट भविष्य में पगार 1 तारीख को हो इस विषय में जिला परिषद के मुख्य लेखा वित्त अधिकारी से भी बात करने का आश्वासन दिया।
चर्चा उपरांत संगठन की ओर से जिला कोषागार अधिकारी का अभिनंदन किया गया। संगठन की तरफ से सौरभ अग्रवाल, संतोष तोमर, गुणवंत ठाकुर, गीतेश तिजारे, सुमित वैद्य, शंकर पारधी, श्री जैन आदी उपस्थित थे.