1,551 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। शहर के रामनगर थाना क्षेत्र अंतगर्त आनेवाले छोटा पाल चौक, जेएम स्कूल मैदान समीप घूम रहे दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। इनमें संकेत अजय बोरकर को जान से मारने के इरादे से चाकू से वार किया गया वही दूसरे साथी की हाथ-बुक्को से पिटाई की गई।
ये वारदात 6 जून के रात 9.30 बजे के दौरान घटित हुई। फिर्यादि आदर्श बाबूलाल भगत-18 निवासी कन्हारटोली, छोटा पाल चौक गोंदिया की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने आरोपी अंकज राणे उर्फ राणा उम्र 22 वर्ष निवासी डबलिंग कॉलोनी, सिविल लाइन गोंदिया, प्रवीण सुनील मुटकुरे उम्र 19 निवासी रेलटोली, अतुल अशोक चचाने उम्र 18 निवासी गड्डाटोली व एक विधिसंघर्ष बालक व 2 अन्य साथियों के खिलाफ भादवि धारा 307, 323, 504, 506, 143, 144, 147, 148, 149 व सह कलम 135 मपुका के तहत अपराध दर्ज किया।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक से मिले कड़े निर्देश के बाद रामनगर पुलिस थाना पीआई सतीश जाधव ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की। आरोपियों की तलाश में जुटी टीम ने 12 घँटे के भीतर दो आरोपी प्रवीण मुटकुरे व अतुल चचाने को रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया, वही आरोपी अंकज राणे उर्फ राणा को मामा चौक, सिविल लाइन से गिरफ्तार किया।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे व एसडीपीओ सुनील ताजने के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतीश जाधव, एपीआई राजू बस्तावड़े, सोने, विघ्ने, काशीकर, बनकर, टेंभुरनिकर, लाडे, पटेल, राऊत, माने, वनवे, शेख, चौधरी, नागपुरे, कांबळे ने की।