258 Views
प्रतिनिधि। 10 जून
गोंदिया। आज 10 जून को राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन सहित जिले के अनेक स्थानों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का 23वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन, रेलटोली गोंदिया में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, राकांपा जिलाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर एवं पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पक्ष ध्वजारोहण किया गया।
पार्टी के 23वें वर्ष पर पदार्पण करने पर पक्ष की ओर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ध्वजारोहण के साथ ही अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गोंदिया में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर, सोच सेवा संस्था के सौरभ रोकड़े द्वारा रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, प्रौढ़ नागरिक सत्कार आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये गए थे।
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, पक्ष जिलाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर सहित अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी द्वारा 22 वर्ष में सरकार में रहते हुए एवं विपक्ष में रहते हुए जनहीतकारी कार्यो, योजनाओं, किसान हित पर लिए गए निर्णयों, पक्ष के कामकाज आदि पर जानकारी दी। वही महाविकास आघाडी सरकार के दौरान कोरोना संकट में उठाये गए कदम, राष्ट्रवादी कांग्रेस के वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा कोविड संकट में सहयोगात्मक किये गए कार्यो की जानकारी दी।
वर्धापन दिवस पर चंद्रकुमार चुटे, विनोद पंधरे, पंकज चौधरी, रुपेश मेंढे, रवी रहांगडाले, विवेकानंद गेडाम, विशालसिंग ठाकूर, योगेश डोये, राज मस्करे, दर्पण वानखेडे ने रक्तदान किया वही कुडवा ग्राम में बाळकृष्ण पटले, कुंदन कटारे, अखिलेश सेठ, शैलेश वासनिक के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र जैन, गंगाधर परशुरामकर, विनोद हरिणखेडे, देवेंद्रनाथ चौबे, अशोक सहारे, कुंदन कटारे, बाळकृष्ण पटले, गणेश बरडे, रफिक खान, प्रभाकर दोनोडे, केतन तुरकर, विशाल शेंडे, सुनील भालेराव, सतीश देशमुख, विनीत सहारे, राजू एन. जैन, हेमंत पंधरे, विजय रगडे, चंदन गजभिये, अखिलेश सेठ, सचिन शेंडे, पूजा सेठ, अश्विनी पटले, सरला चिखलोंडे, माधुरी नासरे, आशाताई पाटील, सुशीला भालेराव, कुंदा दोनोडे, पुस्पलता माने, रजनी गौतम, सोनल मेश्राम, रमेश गौतम, जितेश टेभरे, खालिद पठाण, नितिन टेभरे, चंद्रकुमार चुटे, इकबाल सय्यद, लीकेश चिखलोंडे, मोहन पटले, रवी मुंदडा, विनायक खैरे, दीपक कनोजे, राजेश दवे, सौरभ रोकडे, सोनू राय, लव माटे, प्रतीक भालेराव, आनंद ठाकूर, जिम्मी गुप्ता, नागो सरकार, नागरतन बन्सोड, पंकज चौधरी, आरजू मेश्राम, बसंत गणवीर, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, भागात थकरानी, पूरन उके, चंदन गजभिये, पिंटू बनकर, विनायक शर्मा, हर्षवर्धन मेश्राम, श्रेयश खोब्रागडे, प्रतीक पारधी, आकाश मेश्राम, रवींद्र गिरी, योगेश डोये, राहुल वालदे, कान्हा बघेले, मीनू बग्गा, हरगोविंद चौरासिया, वामन गेडाम, एकनाथ वाहिले, जयंत कच्छवाह, विनोद पटले, अशफाक तिघाला, हरिराम अशवानी, मयूर दरबार, श्याम चौरे, तुकाराम धांडे, यशवंत गेडाम, राज मस्करे, राजेश दवे, करण टेकाम, महेंद्र बघेले, सोनू मोरकर, राज शुक्ला, लखन बहेलिया, शरभ मिश्रा, तुषार उके, कृष्णा भांडारकर, दर्पण वानखेडे, रमण उके, हरबक्ष गुरनानी, संजू महाराज, दिलीप पाटील, गंगाराम कापसे, योगी येडे, विजय लिल्हारे, कपिल बावणथळे, कुणाल बावणथळे, बिट्टू बिसेन, नारायण मेश्राम, रुपेश मेंढे, रवी रहांगडाले, दिलीप डोंगरे, अनिल खरोले, अमीत जतपेले, सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।