गोंदिया: सड़क में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी, 12 घँटे के भीतर गिरफ्तार..

1,042 Views

पुलिस की एलसीबी टीम ने की नागपुर और गोंदिया से गिरफ्तारी..

क्राइम रिपोर्टर। 07 जून
गोंदिया। जिले के आमगांव थाना क्षेत्र में 5 जून को घटी एक लूट की वारदात में आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने कार्य गोंदिया पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच टीम ने किया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी नागपुर और गोंदिया से की गई।
शिकायत कर्ता डलेंद्र लक्ष्मीचंद हरिनखेड़े उम्र 40 ने आमगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 जून 2022 को रात 10 बजे के दौरान जब वो अपने गाँव परसवाड़ा बाइक से जा रहा था, तब घोंसी-आमगांव मार्ग पर नंगपुरा फाटे के पास किसी ने उसके ऊपर धुलनुमा वस्तु फेंकी थी। इससे वो असन्तुलित होकर गया। गिरने के बाद पीछा कर कुछ अज्ञातों ने उसके सिर के पास और हाथ पर लाठी से वार किया जिससे वो रक्तरंजित हो गया। आरोपियों ने उसके पेंट की जेब से 58 हजार नकद, गले मे 20 ग्राम सोने की चैन किंमत 60 हजार, रेडमी का 12 हजार का मोबाइल एवं पेनकार्ड, आधार कार्ड व ड्रायविंग लाइसेंस ऐसा कुल 1 लाख 30 हजार का सामान जबर्दस्ती छीनकर भाग गए।
आमगांव पुलिस ने इस मामले पर भादवि की धारा 394, 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ की थीं। पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए जांच हेतु स्थानीय जिला अपराध शाखा पुलिस टीम को आदेश दिए थे। एलसीबी टीम के प्रभारी पीआई बबन आव्हाड ने आदेश मिलते ही टीम तैयार की और गोपनीय खबरी से मिली खबर अनुसार आरोपी धीरज भूषण फुंडे व उसकी टीम की गिरफ्तारी हेतु टीम नागपुर रवानां किया।
 एलसीबी टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे व टीम ने 6 जून को नागपुर पहुँचकर आरोपियों की तलाश की एवं आरोपी धीरज फुंडे (उम्र 31 वर्ष) निवासी कालीमाटी तह. आमगांव, नितेश घनश्याम शेंडे (उम्र 22) निवासी कालीमाटी को सीताबर्डी स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया।
पकड़े आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर तीसरे आरोपी की जानकारी दी। पुलिस ने तीसरे आरोपी दिनेश भैयालाल शेंडे (उम्र 38) को कालीमाटी से गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से लूट के सामान में 1 मोबाइल, नकद 15 हजार रुपये एवं अन्य दो मोबाईल ऐसा 39 हजार का माल जब्त किया। एलसीबी ने कार्रवाई के बाद आरोपियों को आमगांव पुलिस के हवाले किया, जिसकी आगे की जांच आमगांव पुलिस कर रही है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, एसडीपीओ आमगांव विजय भिसे, एलसीबी प्रभारी बबन आव्हाड के नेतृत्व में एपीआई विजय शिंदे, एपीआई राहुल पाटील, पुउपनि मनोज उघड़े, रियाज शेख, इंद्रजीत बिसेन, चेतन पटले, सन्तोष केदार, हंसराज भांडारकर, लक्ष्मण बंजार, सायबर सेल के दीक्षितकुमार दमाहे, धनंजय शेंडे ने की।

Related posts