केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा नए कार्यो की घोषणा से चहुमुंखी होगा गोंदिया का विकास- विधायक विनोद अग्रवाल

1,134 Views

 

500 करोड़ रुपयों की लागत से रावनवाड़ी-बालाघाट टी पॉइंट तक फोरलेन कार्य की शुरुवात जल्द, कुड़वा/मेडिकल कॉलेज परिसर से एक और रिंग रोड निर्माण की घोषणा..

प्रतिनिधि। 29 मई
गोंदिया। महाराष्ट्र के अंतिम छोर के जिले गोंदिया को आधुनिक विकसित और उद्योग क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु अनेकों बार चर्चा कर व निवेदन देकर सड़क निर्माण, राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग करने आदि पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ध्यानकेन्द्रित कराकर निधि की मांग की गई थी।

इस मामले पर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने ध्यानकेन्द्रित किया एवं गोंदिया तिरोडा मार्ग को मनसर-रामटेक से जोड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग क्र 756 घोषित कर इस कार्य के निर्माण हेतु 288.13 करोड़ रुपये की निधि तथा गोंदिया से आमगांव 20 किमी रास्ते हेतु इसे भी राष्ट्रीय महामार्ग घोषित कर इसके चौडाईकरण व सीमेंटीकरण हेतु 239.24 करोड़ की निधि मंजूर की थी। इन दोनों कार्य की शुरुवात होकर ये अंतिम पड़ाव में है।

इसी तरह गोंदिया शहर के मरारटोली रेलवे क्रॉसिंग एवं हड्डिटोली रेलवे क्रॉसिंग पर उडानपुल की मांग प्रशस्त थी, जिसे भी मंजूरी होकर आज इन कार्यो का भूमिपूजन केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कर अपना वादा पूरा किया।

पश्चिमी बायपास का जल्द होगा सीमेंटीकरण, कुड़वा से निकलेगा नया बायपास..

श्री गड़करीजी ने आज आयोजित भूमिपूजन समारोह में नए कार्यो की भी घोषणा की। शहर के पश्चिमी बायपास का कार्य मंजूर हो चुका है, जिसका सीमेंटीकरण रुका हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने इस कार्य को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया, वही तिरोडा से बालाघाट नेशनल हाइवे को जोड़ने वाले शहर के कुड़वा स्थित प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज परिसर से कटंगी होते हुए बायपास रिंग रोड की घोषणा की। इस रिंगरोड की घोषणा से अब शहर के चारो दिशा में रिंग रोड का जाल बिछेगा, जिससे शहर में बढ़ता यातायात कम होगा। मरारटोली व हड्डिटोली रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने से समय की बचत होगी वही शहर विकास की ओर अग्रसर होगा।

मरारटोली टी-पॉइंट से रावनवाड़ी के बीच फोरलेन कार्य की शुरुवात 6 माह में…

इसके साथ ही मरारटोली टी पॉइंट से रावनवाड़ी तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर भी केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने जानकारी दी। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर 6 माह में कार्य शुरू होने हेतु घोषणा की। गोंदिया-बालाघाट नेशनल हाइवे के रावनवाड़ी से कामठा, आमगांव, सालेकसा होते हुए छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ तक सड़क का निर्माण कर इसे नेशनल हाइवे का दर्जा देने की मांग भी विधायक विनोद अग्रवाल ने की, जिस पर श्री गडकरी ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर जल्द रास्ता निकालने हेतु आश्वस्त किया।

हमारे लिए अभूतपूर्व क्षण...

विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, ये हमारे लिए गौरव की बात है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोंदिया जिले को इन कार्यो में स्थान देकर जिले को विकास की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया। हम उनके कार्यो से प्रफुल्लित होकर उनका आभार व्यक्त करते है।

मृतरूप में पड़ी पांगोली नदी को मिलेगा जीवनदान..

मृत रूप धारण करती पांगोली नदी के खोलिकरण हेतु भी केंद्रीय मंत्री सकारात्मक रहे। उन्होंने जिलाधिकारी से मंजूरी लेने हेतु पहल की। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के तहत अबतक 34 तालाबों का निर्माण हो चुका है। पांगोली नदी की मिट्टी निकालकर उसका उपयोग सड़क निर्माण में किया जा सकता है। इससे नदी में जलस्तर बढ़ेगा और सिंचाई हेतु वरदान होगी।

गोंदिया सुंदर शहर, मेट्रो को 6 माह में शुरू करेंगे..

खुशी की बात है कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने गोंदिया को सुंदर शहर की उपाधि दी। वे इसे और बेहतर देखना चाहते है। श्री गडकरी ने कहा प्रफुल पटेल ने बिरसी में शानदार एयरपोर्ट की स्थापना की। इस एयरपोर्ट को और अधिक विकसित कर, यहां से अन्य शहर हेतु उड़ाने शुरू करने पर भी जोर दिया। गोंदिया तक मेट्रो परियोजना की सौगात देकर रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। मेट्रो की शुरुवात भी 6 माह में होगी ये विशेष उल्लेखनीय हैं।

Related posts