360 Views
प्रतिनिधि। 25 मई
गोंदिया। गोंदिया तहसील के ग्राम लोधीटोला ( धापेवाड़ा) से बह रही वैनगंगा नदी क्षेत्र को श्रद्धालु आस्था का केंद्र मानते हैं। ऐसे पवित्र स्थान के घाटों की सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे वैनगंगा नदी अपनी निर्मलता खोती जा रही है। इसे देखते हुए लोधीटोला के युवा आगे आए हैं। आज बुधवार 25 मई को युवाओं ने सुबह के दौरान श्रमदान कर घाटों पर फैली गंदगी साफ की।
युवाओं ने बताया कि पवित्र वैनगंगा नदी के घाटों पर गंदगी होने से श्रद्धालुओं को स्नान से लेकर पूजा-अर्चना के दौरान परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। युवाओं ने एक-दूसरे से बातचीत करके कुछ ही समय में सुबह के करीब बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। तीन घंटे से अधिक समय तक श्रमदान कर नदी के घाटों एवं आसपास फैली गदंगी, लकड़ी को बाहर निकाला और गंदगी को एक स्थान पर एकत्रित कर जलाया गया और स्वच्छता का संदेश दिया।
श्रमदान के लिए नितीन बघेले पोलीस पाटील, पवन बनोटे, कान्हा बघेले, गणेश बघेले, निखिल बघेले शुभम लांजेवार, नोकेश बघेले, यश बघेले, आदित्य बघेले, गजेंद्र बघेले, विकेश बघेले,आशिष बघेले ने विशेष सहयोग प्रदान किया।