गोंदिया: राजनांदगांव(छ.ग.) सहित अनेक थाना क्षेत्र से लाखों रुपये की बाइक, ट्रक्टर बैटरी, सबमर्सिबल पंप चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार..

1,507 Views

एलसीबी पुलिस की कार्रवाई, चोरी का सामान किया जब्त..

प्रतिनिधि। 25 मई

गोंदिया। अनेक जगहों से मोटर साइकिल, ट्रैक्टर की बैटरी, सबमर्सिबल पंप चुराने वाले एक शातिर आरोपी को पकड़ने में गोंदिया जिला पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच टीम को सफलता हाथ लगी। एलसीबी ने आरोपी के साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा है जो इस मामले पर संलिप्त है।

आरोपी का नाम विजय टेकचंद शरणागत (उम्र 22 वर्ष) निवासी नंगपुरा मुर्री, तहसील गोंदिया बताया गया है। एलसीबी टीम को गोपनीय जानकारी मिली थी कि आरोपी एक चोरी की पल्सर बाइक चला रहा है। इस खबर की सच्चाई हेतु पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश की। आरोपी संजय नगर मुर्री परिसर में बाइक में दिखाई दिया। जब उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम विजय शरणागत बताया। पुलिस ने बाइक को लेकर जब पूछताछ की तो वो जवाब नही दे पाया। शक के तहत उसे हिरासत में लिया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक माह पूर्व ये बाइक उसने नवेगांव/पांढराबोडी स्थित एक घर के सामने से अपने मित्र के साथ उड़ाई थी। वही दो बाइक छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से, तिरोडा थाना क्षेत्र के वड़ेगाव से एक स्पलेंडर बाइक चोरी करने का गुनाह कबूल किया।

इतना ही नहीं, आरोपी ने दो-तीन माह पूर्व जब्बारटोला, निलज, पांढराबोडी, टेढ़वा ग्राम से पांच सबमर्सिबल मोटर पंम्प, डोंगरगांव से ट्रैक्टर की तीन बैटरी चोरी करने का गुनाह भी कबूल किया।

आरोपी के चोरी की घटनाओं को दिए अंजाम के तहत उसके घर से बाइक, बैटरी और सबमर्सिबल पंम्प जब्त किए। इनमें १) एक हिरो कंपनी की स्प्लेंडर प्रो. मोटार सायकल GREEN HGR बिना क्रमांक की, किंमत-३५,०००/-रु. २) एक बजाज कंपनी की पलसर १५० मोटार सायकल कालेे रंग की बिना क्रमांक की किंमत- ७५,०००/-रु., ३) एक होंडा कंपनी की 160 R मोटार सायकल बिना क्रमांक की ची जिचा चेंचीस क्रमांक किंमती-१,२५,०००/-रु., ४) एक बजाज कंपनी की पलसर मोटार सायकल काले रंग की किंमती ५०,०००/- रु, ५) एक टेक्समो कंपनी का समर्सिबल मोटार पंप ३ एच.पी.  किंमत १५,०००/-रु., ६) एक ईनोवा कंपनि का सबमर्सिबल मोटर पंप किंमत १०,०००/-रु., ७) एक टर्बो कंपनि का समर्सिबल मोटार किंमती १०,०००/-रु., ८) एक समर्सिबल मोटार पंप चेतक कं, जुनी वापरती ३ एच.पी. अ. किंमती १५,०००/-रु., ९) एक समर्सिबल मोटार पंप जिस पर कंपनी का नाम न होकर पुराना २ एच.पी.किंमती १०,०००/- रु., १०) एक सफेद रंग की एक्स्साईड गोल्ड कंपनि बॅटरी पुरानी किंमत अं.१०००/-, ११) एक काले-सेंदरी रंग की पावरझोन कंपनि बॅटरी पुरानी किंमती अं.१०००/-, १२) एक नीले रंग की अल्टीमा कंपनि कि बॅटरी पुरानी किंमत अं.१०००/-  ऐसा कुल 3 लाख 48 हजार का माल पंच के समक्ष जब्त किया गया।

उपरोक्त जब्त चोरी के सामान का जब विभिन्न थानों में रेकॉर्ड खंगाला गया तो गोंदिया ग्रामीण थाने में अप क्र. १९६/२०२२ कलम ३७९ भादवी.के अपराध में बजाज कंपनी की पल्सर बाइक किंमत 50 हजार, तिरोडा थाने में अप. क्र. ३८५ / २२ कलम ३७९ भादवी. में मो. सा., पो. स्टे. रावनवाडी अप. क्र. ३५३/२१ कलम ३७९ भादवी, अप. क्र. १२८/२२ कलम ३७९ भादवी में मोटार पंप, पो. स्टे. गोंदिया ग्रामिण अप. क्र. ४२ / २१ कलम ३७९ भादवी में मोटार पंप व आदि मुद्देमाल चोरी होने का प्रकाश में आया।

 स्थानीय अपराध शाखा पुलिस पथक ने उसपर कार्रवाई कर गोंदिया ग्रामीण थाने के हवाले किया। जिसकी जांच ग्रामीण पुलिस कर रही है।

ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में बबन आव्हाड पोलीस निरीक्षक,
स्थानिक अपराध शाखा गोंदिया के नियंत्रण में एलसीबी के पोलीस उप निरीक्षक मनोज उघडे, पो.हवा. राजेंन्द्र मिश्रा / ९१९, पोहवा. अर्जुन कावळे / ४९, पोहबा. भुवनलाल देशमुख / १२७७ पोना. महेश मेहर / ९५, पो.शी. विजय मानकर / २०९५, पो. शी. संतोष केदार/२०८६ चा.पो.हवा. लक्ष्मण बंजार/ ७७२ ने की।

Related posts