746 Views
प्रतिनिधि। 24 मई गोंदिया। जिले के रावनवाड़ी थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार को सावरी रेलवे अंडर ग्राउंड में चार अज्ञात बदमाशों ने रोककर उसे डराया धमकाया और उसका मोबाइल, नकद और बाइक लेकर भाग गए। ये घटना 20/05/2022 को घटित हुई।
फिर्यादि युवक का नाम राजीव ज्ञानीराम लिल्हारे, उम्र 30 वर्ष, निवासी मोगर्रा ता. जिला गोंदिया बताया गया। वारदात वाले दिन राजीव लिल्हारे अपनी हीरो कंपनी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नं. एमएच35/एडी 5877 को मोगर्रा से ढाकनी अपने ससुराल जा रहा था। तभी सावरी स्थित रेलवे अंडर ग्राउंड में खड़े चार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। फिर्यादि को धमकाते हुए उसके पैंट के जेब में रखे लावा कंपनी का मोबाईल फोन(किंमत 800 रु.), नकद 2000 रुपये एवं हीरो कंपनी स्प्लेंडर मोटर साइकिल नं. H35 AD 5877 अनुमानित मूल्य रु. 30,000/- ऐसा कुल 32 हजार 800 रु.मूल्य का लूटकर भाग गए।
रावनवाड़ी पुलिस ने इस मामले पर चार अज्ञातों के खिलाफ धारा 392 भदवी के तहत मामला दर्ज किया और इस अपराध की आगे की जांच एपीआई अंबुरे पुलिस स्टेशन रावणवाड़ी कर रहे है।