गोंदिया: 70 वर्ष पुराने उड़ान पुल से आवाजाही बंद, दोनो ओर लगाए गए बेरीकेट…

585 Views

जर्जर पुल को तोड़कर 132 करोड़ की लागत से बनेगा नया उड़ान पुल...

प्रतिनिधि। 5 मई
गोंदिया। जानकारी के अनुसार वर्ष 1952 में गोंदिया शहर के रेलवे के ऊपर शहर के दो भागों को जोड़ने वाले उड़ान पुल की खस्ता हालत को देखते हुए इस पुल से आवाजाही पर अंततः रोक लगा दी गई।
जिलाधिकारी ने उड़ान पुल की जर्जर अवस्था एवं इसे तोड़कर नए पुल के निर्माण को लेकर 2 मई 2022 को लोकनिर्माण विभाग को पत्र प्रेषित कर आवाजाही पर रोक लगाई थी। बावजूद 4 मई तक इस पुल से आवाजाही जारी रही। अखबारों में खबरें प्रकाशित होने पर आज इस पुल पर बेरीकेट लगाए गए।
पुल के उत्तर और दक्षिणी भाग पर तीन व बेरीकेट लगाकर इस पुल से यातायात पूर्णतः रोक दिया गया है। लोकनिर्माण विभाग इस पुल को तोड़ने का कार्य कब शुरू करता है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि नया उड़ान पुल 1300 मीटर लंबा एवं 132 करोड़ रुपयों की लागत से निर्माण होगा।
पुल के बंद होने से दोनो ओर के नागरिकों को अब यातायात बड़े उड़ान पुल से आवाजाही करनी होगी। या फिर छोटे वाहन चालक अंदर ग्राउंड के रास्ते आवाजाही करेंगे।

Related posts