गोंदिया: 17 वर्ष से कर रहा था फर्जी दस्तावेजों के भरोसे स्कूल में नौकरी, अब पकड़ा गया…

1,667 Views

शासन-प्रशासन से धोखाधड़ी कर सरकारी वेतन उठाने वाले चालबाज पर कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज..

क्राइमन्यूज। 8 मई
गोंदिया। जाली दस्तावेज, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट एवं बनावटी कागजात के भरोसे स्कूल में नौकरी पाकर शासन का वेतन उठाने वाले एक चालबाज़ का अब जाकर 17 साल बाद खुलासा होकर मामला दर्ज हुआ है।
दरअसल ये प्रकरण कोर्ट के माध्यम से गोंदिया जिले के तिरोडा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। आरोपी ने वर्ष 2005 में सुभाष विद्यालय, मुंडिकोटा में नौकरी पाने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर स्कूल, शिक्षा विभाग एवं शासन से धोखाधड़ी कर नौकरी प्राप्त की एवं पिछले 17 वर्षों से वेतन भी उठा रहा था।
इस मामले पर रहस्योद्घाटन होने पर शिकायतकर्ता ने तिरोडा के दीवानी न्यायालय(क.स्तर) में शिकायत दर्ज की। कोर्ट ने इस शिकायत पर तिरोडा पुलिस को जांच के आदेश दिए।
तिरोडा पुलिस ने फिर्यादि पुलिस हवलदार नरेंद्र आसाराम आंबाडारे उम्र 52 वर्ष पु.स्टे. तिरोडा की रिपोर्ट पर शासन-प्रशासन से धोखाधड़ी करने के मामले पर भादवि की धारा 420, 465, 468, 471, 474 अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts