1,191 Views
इसुलाल भालेकर।
आमगांव। गोंदिया मार्ग पर स्थित माॅ.महाकाली पेट्रोल पंप के सामने एक कार ने टे्लर को पिछे से जमकर ठोकर मारने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है।
घटना के संदर्भ में बताया गया की नागपुर निवासी कार चालक सांकेत गेंदलाल वानखेड़े उम्र 36 वर्ष. बालाघाट जिले के लांजी तहसील कार्यालय में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था।
दि.4 मई 2022 के रात्री करिबन 9 से 10.30 बजे की दौरान वाहन कार क्र.एम.एच.49 बी.आर. 5595 मध्यप्रदेश के लांजी से नागपुर जा रहा था। आमगांव-गोंदिया मार्ग पर महाकाली पेट्रोल पंप के सामने सामने जा रहे ट़े्लर क्र. एन.एल.02 एल. 3631 को जमकर ठोकर मार दिया। जिससे वाहन चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनांक मौत हो गयी।
घटना की खबर मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुचीं एवं कार में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। चालक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया।
आगे की तहकीकात थानेदार – युवराज हांडे के मार्गदर्शन में पोहेकां- राजु गजपुरे कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक टे्लर चालक पर अपराध पंजिबद्ध नहीं किया गया था।