हुसैनी चौक में मुस्लिम रोजदारों ने भीमसैनिकों का शीतपेय पिलाकर किया जोरदार स्वागत..

466 Views

 

गोंदिया। संविधान निर्माता भारत रत्न परम पूज्य डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर रामनगर स्थित हुसैनी चौक पर भीमसैनिको द्वारा निकाली गई बाइक रैली का, रामनगर क्षेत्र के मुस्लिम युवा रोजदारों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें रोजे की हालत में शितल जल पिलाकर कौमी एकता की मिसाल कायम की।

इस दौरान मुस्लिम समाज के रोजदारों द्वारा इस आयोजन पर अंबेडकरी जनता ने गले मिलकर एकदूसरे को बधाई दी, व उनके इस हौसलों की प्रशंसा की।

इस दौरान मुस्लिम समाज के युवाओं में जुनेद सैय्यद, जिया सैय्यद, परवेज शेख, कम्मू सैय्यद, ताहिर शेख, सद्दाम खान, मज्जू खान, सादिक अली, सइम कुरैशी, जावेद खान, मुस्ताक सौदागर, सरफराज़ रज़ा, युसूफ भाई,नूर भाई, आशीष गाडपाल, शादाब भाई, नसीब, अनीस शेख, हाजी समीर भाई, बाबा भाई, आदिल,तौसीफ़ पठान, सलीम दादा, यासीन खान, शाहनवाज़ शेख सहित अनेक मुस्लिम समाज के नागरिक व युवा साथी की उपस्थिति रही।

Related posts