नवरात्रि उत्सव में पाच से ज्यादा लोगो की उपस्थिति को नकारें – एसडीपीओ नालकुल

180 Views

 

प्रतिनिधि।

आमगांव। इस वर्ष कोरोना 19 के बढते प्रादुर्भाव को देखते हुए आगामी नवरात्री उत्सव कैसा मनाना चाहिए! इस हेतु स्थानीय पुलिस स्टेशन मे थानेदार – सुभाष चव्हाण ने मार्गदर्शन के लिए उपविभागिय पुलिस अधिकारी – जालिंदर नालकुल, तहसीलदार डी. एस. भोयर के प्रमुख उपस्थिति मे बैठक का आयोजन किया।

बैैैठक में उपस्थित लोगो का मार्गदर्शन करते हुए उपविभागिय पुलिस अधिकारी – जाालिंद्र नालकुल ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी विभाग मे नवरात्रि पर्व पर पाच से ज्यादा लोग इकठ्ठा नही होना चाहिए, हवन पुजन, भजन – कीर्तन, पर प्रतिबंध लगाने, स्पीकर का आवाज कम रखने. सार्वजनिक तौर पर 4 फुट एवं घरघुती 2 फुट की दुर्गा एवं शारदा माता की मुर्ति स्थापना करने . कोविड 19 को मद्देनजर रखते हुए मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी का प्रसार-प्रचार करने . रक्तदान शिविर का आयोजन जैसे कार्यो को महत्व सार्वजनिक मंडलों को देना चाहिए!

बैठक मे ग्रामीण एवं शहरी विभाग से आये मंडलो के प्रतिनिधियो से चर्चा की गई और जिलाधिकारी द्वारा समय पर दिये गये सुझाओ को अमल मे लाने संबंध मे जानकारी दी गई । नियमो का पालन नही होने पर और उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या मंडलो पर कार्यवाही करने के संकेत अधिकारीयोने दिया है!

इस अवसर पर तालुका पत्रकार संघ के अध्यक्ष – इसुलाल भालेकर. पत्रकार सुनिल क्षिरसागर .सुनिल पडोले. महेश मेश्राम. रेखलाल टेंभरे .पंचायत समिति की पुर्व सदस्या – शब्बुताई उके. आदि बडी संख्या मे दुर्गा उत्सव समिती के पदाधिकारी . सदस्य उपस्थित थे!

Related posts