728 Views
रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले के रावनवाड़ी थाना क्षेत्र के काटी निवासी व्यक्तियों को बीच सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर 2 आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए मोबाइल फोन और नकद लेकर भागने का मामला सामने आया है।
ये घटना 13 अक्टूबर के शाम 7.30 बजे के दौरान बघोली गाँव से समीप घटी। फिर्यादि श्यामकुमार राजाराम सोरले उम्र 24 वर्ष, निवासी रेलटोली काटी नगर की रिपोर्ट अनुसार वो और उसका काका बाइक में बैठकर मुरपार से काटी आ रहा था। तभी मुरपार-बघोली गाँव के बीच रास्ते पर सुनसान क्षेत्र का फायदा उठाकर 2 आरोपियों ने उन्हें रोका। फिर्यादि को धमकाते हुए उसके जेब से 150 रुपये निकाले, वही उसका 3 हजार किंमत का ओप्पो कंपनी का मोबाइल छीन लिया, इसी तरह काका से जबरन 100 रुपये छीने और धमकाते हुए भाग गए।
रावनवाड़ी पुलिस ने इस मामले पर आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 392, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुउपनि जोकार कर रहे हैं।