गोंदिया: सोनल शर्मा पर जानलेवा हमले की पीछे वकील महिला का हाथ, 4 लाख की सुपारी देकर करवाई जानी थीं हत्या…

2,333 Views

दोनों हमलावर गिरफ्तार, कल तक पुलिस कस्टडी रिमांड में.. 

क्राइम न्यूज। 19 मार्च
गोंदिया : शहर के गणेश नगर क्षेत्र में 9 मार्च के दोपहर 1 बजे के दौरान कुरियर बॉय बनकर पार्सल के बहाने घर में घुसकर महिला पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो लोगों को शहर पुलिस ने 10 दिन बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. यह कार्रवाई आज 19 मार्च को की गई.
इस घटना में लिप्त आरोपियों में पेशे से एक महिला वकील का समावेश है. सोनल शर्मा की हत्या के लिए आरोपी महिला वकील ने टीबी टोली निवासी सूरज केशव रावते (50) को 4 लाख रूपए की सुपारी दी थी. इसी उद्देश्य से उस पर जानलेवा हमला किया गया था.
गौरतलब है कि शहर के गणेशनगर परिसर में दादा चौक निवासी सोनल आशीष शर्मा (39) के घर में 9 मार्च 2022 के दोपहर 1 बजे के दौरान घुसकर आरोपी ने कुरियर पार्सल आया, कागज पर हस्ताक्षर कर दो आवाज लगाई थीं। फिर्यादि महिला सोनल शर्मा के नजदीक आने पर आरोपी सूरज रावते ने धारदार चाकू निकालकर महिला के हाथ, गाल पर वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया, परंतु चीख पुकार से फिर्यादि की बेटी के अचानक आ जाने से वे महिला को घायल कर फरार हो गए।
इस संदर्भ में शहर पुलिस ने भादंवि की धारा 324,452,34 के तहत मामला दर्ज किया था. सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल को जांच सौंपी गई थी.
इस प्रकरण में आरोपी सूरज रावते एवं आरोपी महिला वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यायालय ने दोनों को 20 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी महिला की पहचान सोनल शर्मा के पति के साथ थी. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी महिला ने सोनल शर्मा को जान से मारने के लिए आरोपी सूरज रावते को 4 लाख रूपए की सुपारी दी थी.
आरोपियों के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने पर पुलिस पिछले 10 दिन से तकनीकी यंत्रणा व गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्य कर रहीं थी। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और वे आरोपियों तक जा पहुँचे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के मार्गदर्शन में शहर पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड, सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल, जागेश्वर उईके, सुदेश टेंभरे, सुबोधकुमार बिसेन, प्रमोद चव्हाण, सतीश शेंडे, योगेश बिसेन, अरविंद चौधरी, छगन विट्ठले, कुणाल बारेवार, पुरुषोत्तम देशमुख, विकास वेदक ने की.

Related posts