810 Views
गोंदिया जिले के डुग्गीपार थाना पुलिस की रात्रि में हाईवे पर हुई बड़ी कार्रवाई…
प्रतिनिधि। 17 मार्च
गोंदिया। जिले के डुग्गीपार थाना क्षेत्र से हाइवे के रास्ते चोरी छिपे रात्रि में सुगन्धित तंबाकू व पान मसाला भरकर नागपुर जा रहे एक 6 चक्का ट्रक को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
ये कार्रवाई 15 मार्च की रात डुग्गीपार थाने के पीआई सचिन वांगळे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोहमारा चौक पर की। ट्रक की भीतर से पुलिस ने 25 लाख 67 हजार 580 रुपये मूल्य का माल जब्त किया है। वही 15 लाख किंमत का ट्रक भी जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सचिन वांगळे रात्रि में हाइवे पर लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से खबर मिली कि एक 6 चक्का एमएच 40, सीडी 8910 नंबर का ट्रक नवेगांव टी पॉइंट कोहमारा चौक पर खड़ा है। ट्रक में सुगन्धित तंबाकू भरी जो नागपुर जा रही है।
ये खबर मिलते ही पुलिस टीम नवेगांव टी पॉइंट पहुँची। मुखबिर के बताएं अनुसार ट्रक उसी नम्बर का होकर हाइवे के किनारे खड़ा था। पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की, पर चालक द्वारा सही जवाब नही दे पाने पर पुलिस को पक्का यकीन हो गया कि इसमें कुछ तो गलत है। ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लाया गया एवं जांच करने पर उसमें सुगन्धित तम्बाकू का जखीरा हाथ लगा।
पुलिस ने ट्रक से पान पराग के 900 ग्राम पैकिंग के 3 हजार पैकेट से भरे 10 कट्टे, मजा 108 सुगंधित तंबाकू के 200 ग्राम पैकिंग के 1200 टीन से भरे 30 कट्टे, सुंगधित तंबाकू ईगल 400 ग्राम पैकिंग के 800 पैकेट के 20 कट्टे, सुंगन्धित तंबाकू रिमझिम 1000 ग्राम पैकिंग के 720 पैकेट के 18 कट्टे, सुगन्धित तम्बाकू मजा 108 (500 ग्राम पैकिंग) के 160 टिन के 10 कट्टे, बागबान सुंगधित तंबाकू (500ग्राम पैकिंग) के 320 टिन के 10 कट्टे कुल किंमत 25 लाख 67 हजार 580 रुपये एवं ट्रक किंमत 15 लाख रुपये ऐसा कुल 40 लाख 67 हजार 580 रुपयों का मुद्देमाल जब्त किया।
कार्रवाई पश्चात भंडारा जिले के अन्न सुरक्षा सहायक आयुक्त अन्न व ओषध प्रशासन भंडारा को पत्र द्वारा सूचित किया गया। टीम ने सम्पूर्ण जांच कर उनकी लिखित जांच रिपोर्ट डुग्गीपार पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी गौरव सुदाम खंडाईत 34, मेहुल चंद्रकांत भद्रा निवासी नागपुर के खिलाफ 188, 272, 273, 328 भादवि, सह कलम 3,26,(2)(!)(zz)(v), 26(2) (iv), 27 (3)(e), अन्न सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 अनुसार अपराध दर्ज किया।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, एसडीपीओ देवरी संकेत देवलेकर के मार्गदर्शन में डुग्गीपार थाना पुलिस निरीक्षक सचिन वांगड़े, सफौ व्यंकट नागपुरे, पोना जगदीश मेश्राम, चापोहवा रमेश हलामी ने की।