गोंदिया: शहर के उभरते हेयरस्टाइलिस्ट “हर्षल पवार” ने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड लेकर किया जिले का नाम रोशन…

578 Views
प्रतिनिधि। 15 मार्च
गोंदिया। विगत कुछ माह पूर्व 20 दिसंबर 2021 को गुजरात के अहमदाबाद रिवर फ्रंट पर बेसा इंटरनैशनल ग्रुप द्वारा करवाये गये हेयर कट और स्टाइलिंग स्पर्धा में गोंदिया शहर के गणेश नगर स्थित विबग्योर सलोन एवं इंस्टीट्यूट के उभरते डायरेक्टर हर्षल पवार ने भाग लेकर इस स्पर्धा को चुनौती के रूप में स्वीकार किया व तय समय में दोनों स्पर्धा में जीत दर्ज कर, कीर्तिमान स्थापित किया। उन्हें इस उपलब्धि पर WORLD BOOK OF RECORDS (LONDON), GOLDEN BOOK OF WORLD RECORD, एवं WORLD RECORD INDIA यह तीन प्रमाणपत्रों और पुरस्कारों से नवाजा गया।
हर्षल पवार आज के उभरते हुए हेयर कटर स्टाइलिस्ट है वही समाजकार्यो में डूबे एक सक्रिय जिम्मेदार नागरिक। हर्षल पवार के सामाजिक कार्यो में अनगिनत कार्य है, फिर चाहे तो गौमाता के लिए मुफ्त हेयर कट हो या पालावर्ची शाला के बच्चो के साफ सफाई एवं हेयर कट हो। सभी स्तर पर उनके कार्य अभूतपूर्व है।
हर्षल पवार, दिल्ली मुंबई इंदौर से ट्रेनिंग लेकर शहर में अपने सलून के माध्यम से खुद और ओरों को भी ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार की प्रेरणा दे रहे है। हाल ही में मुंबई में इंटरनेशन ट्रेनर्स के द्वारा इंटरनेशनल प्रोडक्ट ट्रेनिंग भी वे सीख कर आए है, साथ ही साथ दिल्ली के प्रसिद्ध हेयर सैलून से हेयर एक्सटेंशन सीख कर गोंदिया शहर में सबसे अच्छी सेवाए दे रहे है।
   सकारात्मक सोच के धनी, जीवन में कुछ भी असंभव नहीं, ऐसी सोच रखने वाले शहर के युवा जो केवल अपने व्यापार ही नही बल्कि सेवा को भी उतना ही महत्व देते है ऐसे युवक हर्षल पवार ने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड लेकर गोंदिया जिले का नाम रोशन किया है।

Related posts