1,162 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। गोंदिया शहर के समीप कुड़वा ग्राम निवासी 12 वर्षीय छात्र उज्जवल कुवरलाल कुंभलकर की एमआईटी के समीप के तालाब में डूब कर मौत हो गई। डूबने की खबर जिला आपदा व बचाव दल को मिलते ही स्थानीय मछुआरों की सहायता से बालक की खोजबीन कर उसका शव बाहर निकाला गया। उपरोक्त घटना आज मंगलवार 15 मार्च की शाम 6:00 बजे के दौरान घटित हुई है।
जानकारी के अनुसार गोंदिया शहर से सटे ग्राम कुडवा के वार्ड क्रमांक 1 मारुति चौक निवासी उज्जवल कुवरलाल कुंभलकर उम्र 12 वर्ष कक्षा छठवीं का छात्र 15 मार्च की शाम खेलते समय कुड़वा के एमआईटी व मोक्ष धाम के समीप स्थित तालाब के पास गया था जहां उसका संतुलन बिगड़ जाने से तालाब में डूब कर उसकी मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी रामनगर पुलिस को प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंच जिला आपदा व शोध बचाओ विभाग को इसकी सूचना दी जिसके पश्चात जिला आपदा व बचाव पथक के कर्मचारियों तथा स्थानीय मछुआरों की सहायता से मृतक छात्र के शव को तालाब से निकाला गया तथा उपरोक्त मामले में रामनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।