1,170 Views
प्रतिनिधि। 16 मार्च
गोंदिया। आजकल कुछ लोग किसी संस्थान से जुड़कर एवं खुद को अन्ना हजारे के आदमी बताकर सूचना का अधिकार अधिनियम कानून का गलत प्रयोग कर वसूली का धंदा चला रहे है। गोरेगाँव थाना क्षेत्र के गोवारीटोला में एक धान का कृषि केंद्र व गोदाम चला रहे व्यक्ति को तीन लोगों ने फ़ोटो खींचकर, डराकर व धमकाकर 5 लाख रुपये मांगने का मामला गोरेगाँव थाने में आया है।
इस मामले पर गोरेगाव पुलिस ने फिर्यादि सुरेंद्र हेमराज रहांगडाले (33) निवासी गोवारीटोला की मौखिक शिकायत पर धारा 448, 385, 506 एवं 34 भादवि के तहत संजय रमेश बघेले 38 निवासी सटवा/ डव्वा, लेकेश सोहनलाल कावले 41 निवासी मोहाडी एवं अजय कृष्णकुमार जायसवाल 52 निवासी गोंदिया को हिरासत में लेकर पुलिस निरीक्षक सचिन म्हत्रे के निर्देशन में आगे की जांच विलास जाधव कर रहे है।
फिर्यादि सुरेंद्र हेमराज रहांगडाले के पुलिस को बताए अनुसार तीनों आरोपी आज 15 मार्च के सुबह 7 बजे के दौरान उसके कृषि केंद्र व गोदाम की फ़ोटो खींचते दिखाई दिए। फिर्यादि ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने खुद को निस्वार्थ संस्था, नाशिक से होने व अन्ना हजारे के आदमी होकर ये सब करने का हमें अधिकार है कहा। इसके साथ उन्होंने कहा कि जांच का अधिकार हमें राज्य सरकार से प्राप्त है। ऐसा बोलकर वे गोदाम में घुसे एवं ये सब गैर तरीके से किया जा रहा है ये कहते हुए कार्रवाई हेतु हम सूचना का अधिकार लगाएंगे कहा। कार्रवाई को रोकना है तो हमें 5 लाख दो, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहो। उन्होंने कुछ लोगो के नाम भी लिए जिन पर कार्रवाई कर गोदाम बंद कराए है ऐसा भी कहा। इन तीन लोगों को गोरेगाँव थाने लाया गया, जहां इनसे आगे की पूछताछ जारी है।