गोंदिया: 9 फरवरी को शिक्षा महर्षि मनोहरभाई पटेल की 116वीं जयंती, सांसद प्रफुल पटेल के शुभहस्ते स्वर्ण पदक से सम्मानीत होंगें 15 छात्र -छात्राएं

2,722 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। स्वनामधन्य नेता व शिक्षा महर्षि स्व. मनोहरभाई पटेल के 116वीं जयंती दिवस के अवसर पर 9 फरवरी 2022 बुधवार को स्वर्ण पदक वितरण समारोह कार्यक्रम एन.एम.डी.कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल, गोंदिया में सुबह 11.30 बजे आयोजित किया गया है ।

 

प्रतिवर्षानुसार आयोजित इस स्वर्ण पदक वितरण समारोह में इस वर्ष गोंदिया व भंडारा जिले के चयनित छात्र-छात्राओं को राज्यसभा सांसद माननीय श्री प्रफुल पटेल के शुभ हस्ते स्वर्ण पदक व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानीत किया जायेगा ।

स्वर्ण पदक से सम्मानित होने वाले छात्रो में गोंदिया जिले से एस.एस.सी.में गुजराती नेशनल हायस्कुल,गोंदिया में सर्वाधिक अंक प्राप्त कु. त्रिशा महेशकुमार बिसेन, कु. आस्था शिवप्रसाद राऊत व आयुश विनयकुमार डोंगरे आदर्श विद्यालय आमगांव, एस. एस. सी. (सी. बी. एस. सी ) में गोंदिया जिल्हे में सर्वाधिक अंक सुधांशु विलाश गहाने, स्टार इंटरनेशनल स्कूल, गोंदिया जिले से एच.एस.एस.सी.में सर्वाधिक अंक महर्षि रघुवंशमनी गुप्ता, एस.एम.पटेल ज्युनियर कॉलेज गोंदिया, बी.ए.,गोंदिया जिले में सर्वाधिक अंक जितेश सूरजलाल कोसरकर, एम. बी. पटेल कॉलेज देवरी, बी.कॉम.-गोंदिया जिले में सर्वाधिक अंक कु. हितांशी रविंद्र गुप्ता, एन.एम.डी.कॉलेज, गोंदिया, बी.एस. सी.-गोंदिया जिले में सर्वाधिक कु. फिरदोश वकील शेख, डी.बी.साइन्स कॉलेज, गोंदिया, बी.ई.-गोंदिया जिले में सर्वाधिक अंक शुभांशु माणिक आगरे, एम.आय.ई.टी.गोंदिया, भंडारा जिले से एस.एस.सी.में सर्वाधिक अंक प्राप्त कु. प्रणवी अशोक गायधनी, हैसेन्थ लिटिल फ्लावर हाईस्कूल, भंडारा, एच.एस.एस.सी में भंडारा जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त कु. प्रतीक्षा प्रमोद बेदपुरिया,नुतन कन्या कनिष्ठ महाविद्यालय,भंडारा, बी.ए.-भंडारा जिले में सर्वाधिक अंक चेतक पुंडलिक डहारे,जे.एम.पटेल कॉलेज भंडारा, बी.कॉम.-भंडारा जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त कु. आकांशा नरेंद्र चतुर्वेदी, एस.एन.मोर.कॉलेज, भंडारा, बी.एससी.-भंडारा जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त कु. रुचिता शालिकराम धावले, जे.एम.पटेल कॉलेज भंडारा, बी.ई.भंडारा जिले में सर्वाधिक अंक रजत सुरेश कुत्राहे, मधुकरराव पांडव इंजिनियरिंग कॉलेज , भंडारा इन प्रतिभावान विधार्थियो का समावेश है । स्वर्ण पदक वितरण समारोह में नागरिको से उपस्थित रहने की अपील स्व. मनोहरभाई पटेल स्मृति समिती, श्री गुजराती राष्ट्रीय केवलणी मंडल, मनोहरभाई पटेल अकेडमी, गोंदिया शिक्षण संस्था की ओर से श्रीमती वर्षाताई पटेल, पूर्व विधायक हरिहरभाई पटेल व पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने की है ।


उल्लेखनीय है कि उपरोक्त समारोह कोरोना संसर्ग के उपाय योजनाओं के अधिन आयोजित है । कृपया कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य है ।

Related posts