गोंदिया: प.पू. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति ने मनाई माता रमाबाई आंबेडकर जयंती..

444 Views
प्रतिनिधि। 07 फरवरी
गोंदिया। विश्वभूषण, भारतरत्न प.पु.डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति, गोंदिया वर्ष -२०२२ की ओर से माता रमाबाई आंबेडकर (रमाई) जयंती आज 7 फरवरी को शहर के सरकारी विश्रामगृह में मनाया गयी।
समिति पदाधिकारियों ने माता रमाई की फ़ोटो को माल्यापर्ण कर दिप प्रज्वलित किया और बुद्ध वंदना ली गयी। इस अवसर पर विशेष रूप से तितिक्षा नरेन्द्र सतदेवे छोटी रमाई की वेशभूषा में उपस्थित रही।
समिति की ओर से अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र वैध, महासचिव नागरत्न बन्सोड़, रतन वासनिक, श्याम चौरे, विलास राऊत, अमित भालेराव, कृष्णा कठाने, अमर राहुल, धीरज मेश्राम, प्रफुल भालेराव, लक्ष्मीकांत डहाट, अनिल डोंगरे, प्रतीक बंसोड़, जितेंद्र सतिसेवक, भूपेन्द्र वैद्य, सुनील चाहन्दे ये सभी समाज बांधव उपस्थित थे।

Related posts