279 Views
प्रतिनिधि। 25 नवंबर
मुंबई। मुंबई में राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ द्वारा आयोजित सिंहालोकल इस एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्रैंड सत्कार में किया गया था। जीसमें कोविड-19 में सामान्य वर्ग के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर तथा ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के विविध कार्यशाला का आयोजन किए जाने पर तथा महिलाओं के लिए विविध सामाजिक उपक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर समाज में जनजागृति का कार्य करने पर राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की महिला जिला अध्यक्ष दिव्या भगत- पारधी को मुंबई में राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बबनराव तयवाड़े इनके के हाथों सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से माजी उप जिलाधिकारी सुदर्शन बोराडे, माजी आमदार बालासाहेब शिवे, प्रदेश अध्यक्ष कल्पना मानकर, सचिव शरद वानखेडे, सचिव सचिन राजूरकर, प्रकाश भागवत, इनकी प्रमुख उपस्थिति थी।