गोंदिया की युवती ‘तृप्ति दीप”, महाराष्ट्र की सीनियर नेशनल फुटबॉल टीम में चयनित, 1 माह से मुंबई में रहकर कर रही थीं परिश्रम..

1,095 Views

 

AIFF के प्रेसीडेंट व सांसद प्रफुल पटेल ने दी गोंदिया जिले की बेटी को बधाईयां..

प्रतिनिधि। 20 नवंबर
गोंदिया। कहते है ना, अगर निश्चय दृढ़ हो तो, हौसलों से उड़ान भरी जा सकती है। ये कर दिखाया है गोंदिया शहर के दसखोली क्षेत्र की निवासी 23 साल की युवती ने। उसने फुटबॉल को चयनित कर कड़ी मेहनत की, मुंबई जैसे महानगर में 1 माह कड़ा परिश्रम किया और आज उसकी मेहनत रंग लाई।

इस युवती का नाम है तृप्ति (निशि) उमेंद्र दीप, जिसे उसकी सफलता पर महाराष्ट्र की सीनियर नेशनल फुटबॉल टीम में शामिल किया गया है। तृप्ति दीप महाराष्ट्र में पहली युवती है जिसने महाराष्ट्र की फुटबॉल की नेशनल टीम में जाकर गोंदिया जिले का गौरव बढ़ाया है।

तृप्ति दीप के सीनियर फुटबॉल नेशनल टीम में चयनित होने पर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट एवं सांसद प्रफुल पटेल ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही खेल स्पर्धाओं के आयोजन से जुड़े शिवसेना नेता मुकेश शिवहरे ने गोंदिया की बेटी द्वारा जिले का गौरव बढाने पर बधाई दी।

गौरतलब है कि 18 नवम्बर को 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई, जिसमें तृप्ति को शामिल किया गया है। महाराष्ट्र, इस सत्र का अपना पहला नेशनल फुटबॉल मैच आगामी 25 नवंबर को केरला के स्टेडियम में खेलने जा रही है। इस मैच के साथ ही तृप्ति दीप अपने नेशनल करियर का आगाज करेगी।

तृप्ति के फुटबॉल टीम में शामिल होने से जिलेभर से फुटबॉल खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों द्वारा उन्हें बधाई दी का रही है, वही उनके इस हौसलों की प्रशंसा की जा रही है।

Related posts