गोंदिया: सभी एक्सप्रेस ट्रेनों से हटा “स्पेशल दर्जा”, अब पुराने दरों पर चलेगी ट्रेनें.. अभी बगैर आरक्षण के जनरल डिब्बे में सफर आसान नहीं..

925 Views

 

लोकल ट्रेनें अभी भी स्पेशल, वर्तमान दर रहेंगे लागू..

प्रतिनिधि। 19 नवंबर
गोंदिया। कोविड संकट में शिथिलता आते ही रेलवे ने कुछ यात्री ट्रेनों को स्पेशल दर्जा देकर यात्रियों की सुविधा हेतु उसका परिचालन शुरू किया था। अब रेलवे कोविड में पूर्व की तरह सामान्य हालात होते ही अपनी स्पेशल ट्रेनों से विशेष दर्जा हटाते हुए उसे पुराने दरों पर वापस ला रही है।

गोंदिया रेल्वे स्टेशन के रेल अधिकारी अनुसार रेल्वे अपनी सभी एक्सप्रेस ट्रेनों को जो स्पेशल बनकर चल रही थी, उसे पहले की तरह रेग्युलर कर दिया है। ये सभी ट्रेनें पहले की तरह अपने दरों पर चलेगी। उन्होंने कहा, सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में सभी क्लास (जनरल बोगी मिलाकर) ट्रेनों में आरक्षण कराए बगैर सफर आसान नही होगा।

उन्होंने कहा, फिलहाल लोकल पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस चार्ज के साथ ही चलेगी। उसका टिकट दर वही होगा जो वर्तमान में लागू है।

रेलवे द्वारा लोकल ट्रेनों में दर में कमी नही होने से यात्रियों में नाराजगी देखी गई। वही एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल बोगी की टिकट काउंटर से नही मिलने से रेलवे के निर्णय पर कोई खुशी नही दिखाई दी। चूंकि रेल यात्रियों को अभी भी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने हेतु रिजर्वेशन प्रणाली लागू है।

Related posts