जय विदर्भ पार्टी के संस्थापक “राम नेवले” का दुःखद निधन, गोंदिया में अंतिम बार विदर्भ राज्य आंदोलन को लेकर पत्रकारों से हुए थे रूबरू…

369 Views
प्रतिनिधि। 17 नवंबर
गोंदिया। जय विदर्भ पार्टी के संस्थापक, पृथक विदर्भ राज्य आंदोलन के प्रणेता राम नेवले ने कल 16 नवम्बर को गोंदिया में पत्रकार परिषद लेकर पक्ष की भूमिका और पृथक विदर्भ राज्य को लेकर अपनी सभी विचारधाराएं पत्रकारों के समक्ष रख उनसे रूबरू हुए थे। क्या पता था कि ये मुलाकात उनकी ज़िंदगी की आखरी मुलाकात होगी।
राम नेवले की निधन की खबर विदर्भ वासियों के लिए दुखदायी है। कल 16 नवम्बर को रात्रि में उनका हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उनके निधन की इस खबर से सारा वातावरण शोकाकुल हो गया है।
उनका अंतिम संस्कार आज 17 नवंबर को मानेवाड़ा घाट, नागपुर में नम आंखों के साथ किया गया। विदर्भवादीयों ने राम नेवले अमर रहे के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।

Related posts