यात्रीगण ध्यान दें- 15 नवंबर से प्रारंभ होगी गोंदिया-कटंगी-गोंदिया एवं गोंदिया-समनापुर-गोंदिया ट्रेन..

576 Views

 

प्रतिनिधि। 11 नवम्बर

गोंदिया। आगामी 15 नवंबर 2021 से गोंदिया-कटंगी-गोंदिया रूट पर दो ट्रेन एवं गोंदिया-समनापुर-गोंदिया रूट के लिए एक ट्रेन प्रारंभ की जा रही है। इन ट्रेनों के प्रारंभ होने से यात्रियों को गोंदिया से कटंगी के बीच एवं गोंदिया से समनापुर के बीच सफर करने में सहूलियत हो जायेगी।

रेल अधिकारियों ने बताया कि 15 नवंबर 2021 से डेमू पेंसेंजर ट्रेन क्रमांक 7801 गोंदिया रेल्वे स्टेशन से प्रात: 04.40 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 5.35 बजे बालाघाट पहुंचेगी। यह ट्रेन बालाघाट से प्रात: 5.40 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 7.10 बजे कटंगी पहुंचेगी।

डेमू पेंसेंजर ट्रेन क्रमांक 7802 कटंगी रेल्वे स्टेशन से प्रात: 08 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 9.11 बजे बालाघाट पहुंचेगी। यह ट्रेन बालाघाट से प्रात: 09.16 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 10.15 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

इसी प्रकार डेमू पेंसेंजर ट्रेन क्रमांक 7821 गोंदिया रेल्वे स्टेशन से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 01.40 बजे बालाघाट पहुंचेगी। यह ट्रेन बालाघाट से दोपहर 01.45 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 03 बजे कटंगी पहुंचेगी। डेमू पेंसेंजर ट्रेन क्रमांक 7822 कटंगी रेल्वे स्टेशन से दोपहर 03.40 बजे प्रस्थान करेगी और अपरान्ह 05.02 बजे बालाघाट पहुंचेगी। यह ट्रेन बालाघाट से शाम 05.07 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 06.10 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

डेमू पेंसेंजर ट्रेन क्रमांक 7829 गोंदिया रेल्वे स्टेशन से प्रात: 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 07.56 बजे बालाघाट पहुंचेगी। यह ट्रेन बालाघाट से प्रात: 08.01 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 08.20 बजे समनापुर पहुंचेगी। डेमू पेंसेंजर ट्रेन क्रमांक 7830 समनापुर रेल्वे स्टेशन से प्रात: 09.10 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 09.28 बजे बालाघाट पहुंचेगी। यह ट्रेन बालाघाट से प्रात: 10.23 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 11.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

इन पेंसेजर ट्रेन के प्रारंभ होने से गोंदिया, प्रतापबाग, गात्रा, बिरसोला, खारा, हट्टा रोड, कन्हड़गांव, बालाघाट, धापेवाड़ा, समनापुर, गर्रा, कायदी, वारासिवनी, सावंगी, कोचेवाही, लखनवाड़ा एवं कटंगी की यात्रा कम खर्चे में करना आसान और सुविधाजनक हो जायेगा।

Related posts