कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले 13 को गोंदिया में, जिलास्तरीय विशाल महासम्मेलन को करेंगे संबोधित..

579 Views

 

भंडारा जिले के पालकमंत्री विश्वजीत कदम, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष (म.प्र.) सुश्री हिना कावरे, सहित अनेकों विधायकों की रहेगी उपस्थिति..

प्रतिनिधि। 11 नवंबर
गोंदिया : जब से महाराष्ट्र में नानाभाऊ पटोले के हाथों में कांग्रेस की कमान सौंपी गई हैं तब से नानाभाऊ निरंतर पुरे महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले – प्रत्येक तालुका तक पहुंचकर पक्ष को संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। उसी कड़ी में आगामी जिला परिषद /पंचायत समिति के चुनावों से पहले संघटन को मजबूत बनाने तथा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए श्री पटोले प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद दूसरी बार गोंदिया जिले में आ रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले की अध्यक्षता में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम दिनांक 13 नवंबर शनिवार को दोपहर 12.00 बजे जलाराम लाँन, आमगांव रोड, फुलचुर, गोंदिया में आयोजित किया गया हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति में भंडारा जिले के पालक मंत्री एवं महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री विश्वजीत कदम, गोंदिया जिले के नेता एवं आमगांव – देवरी विधानसभा के विधायक सहेसराम कोरोटे, मध्य प्रदेश की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं लांजी की विधायिका सुश्री हिना कावरे, परसवाडा के पूर्व विधायक मधुभाऊ भगत, नागपुर कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक विकास ठाकरे, नागपुर विभाग के विधायक अभिजीत वंजारी के साथ-साथ जिले तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कमेटी तथा सभी विभागों के अध्यक्ष रहेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी तथा जिले के सभी तालुका एवं शहर कमेटी द्वारा किया गया हैं। इस कार्यक्रम में पूरे जिले के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी तथा सभी तालुका /शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों ने किया है। जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ नामदेवराव किरसान, नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीपभाऊ बंसोड, जिले के नवनियुक्त कार्याध्यक्ष अशोक (गप्पू) गुप्ता, कार्याध्यक्ष रत्नदीप दहिवले ने पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से विनंती की है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मित्र परिवार के साथ उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।

Related posts