गोंदिया: नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने के इरादे से छुपा कर रखा विस्फोटक भारी मात्रा में बरामद

2,128 Views

सालेकसा थाना क्षेत्र के गड़माता पहाड़ी-बेवारटोला बांध के समीप जंगल क्षेत्र में हुई गोंदिया पुलिस की कार्रवाई..

प्रतिनिधि। 7 नवंबर
गोंदिया। 7 नवम्बर को, नक्सल सेल गोंदिया को एक विश्वसनीय सूत्र से गोपनीय सूचना मिली कि नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के इरादे से सालेकसा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल परिसर में विस्फोटक छुपा कर रखा है।
इस सूचना के संबंध में विश्व पानसरे पुलिस अधीक्षक गोंदिया, जालिन्दर नालकुल उपविभागीय पुलिस अधिकारी आमगाँव के मार्गदर्शन में, नक्सल सेल गोंदिया के अधिकारी व अमलदार, सी-60 गोंदिया और सी-60 सालेकसा का कमांडों दस्ता, बीडीडीएस पथक गोंदिया ने गड़माता पहाड़ी-बेवारटोला डेम के पास वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और गड़माता पहाड़ी क्षेत्र में टीम को सर्चिंग के दौरान संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। दस्ते की मदद से एहतियाती कदम उठाते हुए उन्हें बाहर निकाला गया। ये भारी मात्रा में विस्फोटक था जो नक्सलियों ने पुलिस को मारने की नीयत से इलाके में छिपाए रखा था।
जिन विस्फोटकों को बीडीडीएस टीम की मदद से बरामद किया गया उनमें हरा-लाल रंग का डबल कोर फ़ेडीकल वायर करीब 80 फुट, 1 नग बैटरी, 8 नग जिलेटिन की छड़े, 11 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर वायर सहित, 3 नग बिना तार के इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2 नग प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, 2 चाकू, 5 नग 7.62 एमएम राऊंड (एसएलआर के), 2 नग गावठी बंदूक के राउंड, 11 नग 7.62 एमएम राउंड (एकेएम रायफल के), 1 नग मेडिसिन रखा हुआ प्लास्टिक डिब्बा, 700 ग्राम हरे रंग का विस्फोटक सदृश्य गीला पाउडर, 2 नग पुराने तरीक़े की पिस्टल जैसी दिखने वाली अग्निशस्त्र मैगजीन सहित, 2 नग पुराने तरीके के देशी कट्टे, 20 लीटर क्षमता का 1 स्टील ड्रम, 700 ग्राम राखड़ रंग की  विस्फोटक सदृश्य पाउडर, डार्क हरे रंग का कपड़ा नक्सलवादी के गणवेश का समावेश था, उन साहित्य को जब्त कर लिया गया है।
इस मामले पर सालेकसा पुलिस थाने में अपराध क्र. 261/2021 धारा 307, 120 भादवी सहकलम 13, 98, 20, 23 यू.ए.पी.ए. नक्सलियों के खिलाफ भारतीय विस्फोटक अधिनियम की धारा 4, 5 और भारतीय हथियार अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी, आमगांव, जालिन्दर नलकुल द्वारा की जा रही है।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोंदिया विश्व पानसरे, के मार्गदर्शन में एसडीपीओ आमगांव, जालिंदर नालकुल, पीआई तायडे एवं अमलदार नक्सल सेल गोंदिया, सी-60 कमांडो स्क्वॉड गोंदिया, सी-60 कमांडो स्क्वॉड सालेकसा, बीडीडीएस एवं डॉग स्क्वायड गोंदिया के अधिकारी एवं टीम द्वारा की गई।

Related posts