डेढ़ साल बाद गोंदिया जिला कोरोना से मुक्त, आखरी रोगी हुआ डिस्चार्ज, संख्या शून्य

511 Views

वेक्सीन लगाए, मॉस्क और सेनेटाइजर का करें उपयोग-जिलाधिकारी श्रीमती गुंडे

प्रतिनिधि। 28 अक्तूबर
गोंदिया। कोविड-19 संक्रमण से पिछले 1 साल 7 माह से जूझ रहे गोंदिया जिले के वासियों के लिए राहतभरी खबर है। आज 28 अक्टूबर को गोंदिया जिला कोरोना रोगी संख्या से मुक्त हुआ है। गुरुवार को आखरी कोविड रोगी को छुट्टी दी गई। अब जिले में कोविड एक्टिव संख्या शून्य हो गई है।
गौरतलब हो कि, कोविड- 19 संक्रमण के शुरूवाती दौर में पहला मामला 27 मार्च 2020 को आया था।इसके बाद भले ही संख्या में कमी रही पर कोविड संक्रमण ने पीछा नही छोड़ा। नतीजतन जिले में अबतक कुल 41 हजार 225 लोग कोरोना से बाधित हुए वही 576 नागरिकों की मौत हुई है।
जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं सभी शासकीय विभागों के सहयोग के साथ ही जनप्रीतिनिधियों के प्रयास व जिले की जनता ने जो सहयोग दिया वो अभूतपूर्व है। हमारा जिला कोविड दौर में भी सुधार की दृष्टि में बेहतर रहा। उसी का प्रतिफल है कि आज हम क्रियाशील रोगी संख्या में शून्य हो गए है।
जिलाधिकारी श्रीमती नयना गुंडे ने कहा, भले ही हम आज कोविड मरीजों की संख्या से मुक्त हुए है पर ये संख्या कब बढ़ जाये इसका आकलन करना संभव नही। हमें कोविडमुक्त रहने वेक्सिनेशन पर जोर देकर दोनों टिके लगाना चाहिए। साथ ही अपनी दिनचर्या में मॉस्क का उपयोग, हाथ धोना अनिवार्य करना होगा। तभी हम कोविड से बचाव कर सकते है और आने वाले संभावित तीसरे चरण के कोरोना को भगा सकते है।

Related posts